The Lallantop

मच्छरों को मारकर उनकी लाशों का डेटा रखती है ये लड़की, फाइल भी बना रखी है!

वीडियो में एक लड़की इशारा करते हुए कहती है, “लोगों के इतने अजीब शौक होते हैं न, और इसके इतने अजीब शौक हैं... रुको, मैं तुमको दिखाती हूं.” फिर वह कागज़ की एक शीट दिखाती है. जिस पर मरे हुए मच्छरों को टेप से चिपकाया गया है. इन मच्छरों को 'सिग्मा बॉय', 'रमेश', 'बबली' और 'टिंकू' जैसे नाम दिए गए हैं.

Advertisement
post-main-image
मच्छर की मर्डर फाइल देख होश उड़ जाएंगे. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)

दुनिया में मच्छरों से परेशान लोग क्या-क्या नहीं करते- क्वॉइल जलाते हैं, मॉस्किटो रिपेलेंट लगाते हैं, तो कोई मच्छरदानी में घुस जाता है. लेकिन एक लड़की ने मच्छर मारने को बना दिया ‘मिशन मजनू!’ इस लड़की की वजह से बेचारे मच्छरों की दुनिया में डर का माहौल पैदा हो गया. मच्छर मारा नहीं कि उसका नामकरण कर देती है ‘राहुल मच्छर’, ‘सुरेश मच्छर’! फिर क्या? सेलो टेप लगाकर बाकायदा चिपकाया जाता है, जैसे कोई ‘वॉन्टेड’ अपराधी हो! इस दौरान वह डेट, टाइम और मच्छर को मारने की जगह भी लिखना नहीं भूलती. और फिर उन्हें कॉलम में बड़ी इज्जत के साथ जगह देती है. ताकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी तैयार रहे! सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर लोग कह रहे हैं—भाई साहब, इसको CID में भर्ती कर लो!

Advertisement

इंस्टाग्राम पर आकांक्षा रावत नाम की यूज़र ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक लड़की इशारा करते हुए कहती है, “लोगों के इतने अजीब शौक होते हैं न, और इसके इतने अजीब शौक हैं... रुको, मैं तुमको दिखाती हूं.” फिर वह कागज़ की एक शीट दिखाती है. जिस पर मरे हुए मच्छरों को टेप से चिपकाया गया है. इन मच्छरों को 'सिग्मा बॉय', 'रमेश', 'बबली' और 'टिंकू' जैसे नाम दिए गए हैं.

वहीं एक दूसरी लड़की कहती है, “गाइज, देखिए ये लड़की क्या करती है!” वहीं वो लड़की कहती है- “ये मेरी हॉबी है.”

Advertisement

इस वायरल वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने इस पर मजेदार अंदाज़ में प्रतिक्रियाएं दी हैं. आदित्य गफले नाम के यूज़र ने लिखा, "खून चूसने वाले मच्छर मादा होते हैं. नाम लड़कों के दिए गए. पुरुष का जीवन बहुत कठिन है."

मच्छर
aditya

वैष्णवी शाही नाम की यूज़र ने डर का माहौल बताते हुए लिखा, "इससे पूरे मच्छर समाज में डर का माहौल है."

शाही
vaishnavi

दृष्टि नाम की यूज़र ने लिखा, "अब तो इस जनरेशन में मच्छर भी सेफ नहीं हैं."

Advertisement
दृष्टि
drishti

Taasha नाम की यूज़र ने शर्मिंदगी जताते हुए लिखा, "मच्छर हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं..."

मच्छर
tasha

आपका इस वीडियो पर क्या है कहना, हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं. 

वीडियो: मच्छर मारने वाली क्वाइल की वजह से बड़ा हादसा, 6 लोगों की जान पर ये गलती भारी पड़ गई

Advertisement