कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ (Surgical Strikes) की सत्यता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, “कहीं भी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं देखी गई.” अब उनके इस बयान की BJP नेताओं ने तीखी आलोचना की है और उन पर भारतीय सेना का मनोबल गिराने का आरोप लगाया है. बता दें कि 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट इलाके में सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी.
'बम गिरेगा तो पता नहीं चलेगा?... ' कांग्रेस सांसद चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर लगाए बड़े आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री Charanjit Singh Channi ने Surgical Strikes को लेकर सवाल उठाए हैं. उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए BJP नेता Manjinder Singh Sirsa और Sambit Patra ने उन पर भारतीय सेना का मनोबल गिराने का आरोप लगाया है. हंगामा होने के बाद उन्होंने इस मसले पर सफाई भी दी.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सांसद चन्नी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
हमारे देश में कोई बम गिरे तो पता नहीं चलेगा? ये कहते हैं कि हमने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की, कुछ नहीं हुआ, कहीं नहीं दिखी सर्जिकल स्ट्राइक, किसी को पता नहीं चला. आज तक मुझे यह नहीं पता चल पाया कि (सर्जिकल) स्ट्राइक कहां हुई. उस समय कहां लोग मारे गए और पाकिस्तान में यह कहां हुआ. कुछ भी नहीं हुआ. कहीं भी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं देखी गई. मैंने हमेशा (सबूत) मांगे हैं… पहलगाम हमले के पीछे कौन है? ये बात पता कीजिये और उन्हें सजा दीजिये, हमारी ये डिमांड है.
उनका ये बयान ऐसे वक्त में आया है कि जब कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सार्वजनिक रूप से सरकार का समर्थन किया है. सांसद चन्नी ने पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया देने में देरी करने की भी आलोचना की और कहा,
पहलगाम हमले को दस दिन बीत चुके हैं लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है. पूरा देश इंतजार कर रहा है कि सरकार पाकिस्तान के खिलाफ क्या कार्रवाई करने जा रही है. हम मांग करते हैं कि सरकार कुछ करे. लोगों को बताएं कि पहलगाम आतंकी हमले के अपराधी कौन हैं और उन्हें सजा दी जाए.
ये भी पढ़ें: उड़ी आतंकी हमले और सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी कहानी
कांग्रेस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने चन्नी पर सशस्त्र बलों को कमतर आंकने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा,
चरणजीत सिंह चन्नी का यह बयान कि उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत चाहिए, कांग्रेस और गांधी परिवार की गंदी मानसिकता को दर्शाता है. ये लोग सेना का मनोबल गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ते… आप राहुल गांधी के साथ पाकिस्तान जाकर एयर स्ट्राइक के सबूत देख सकते हैं. पाकिस्तान खुद कह रहा है कि भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक करके बहुत नुकसान पहुंचाया है. मैं इस बयान की निंदा करता हूं.
वहीं, BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी चन्नी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि कांग्रेस भारतीय सेना और भारत के लोगों का मनोबल गिरा रही है.
हंगामे के बाद चन्नी की सफाई आईहालांकि भाजपा के तीखे हमलों के बाद चन्नी ने अपने बयान से पलटते हुए कहा, "मैं सर्जिकल स्ट्राइक के कोई सबूत नहीं मांग रहा हूं. पहले भी कह चुका हूं कि कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में सरकार के साथ खड़ी है. चाहे सरकार पाकिस्तान की पानी आपूर्ति रोके या हवाई कार्रवाई करे, कांग्रेस चट्टान की तरह साथ खड़ी है."
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूज़रूम: जनरल सतीश दुआ ने बताई उड़ी सर्जिकल स्ट्राइक के अंदर की कहानी, धारा 370 पर क्या बोले?