बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में हुई पथराव की घटना के संबंध में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है (Bihar train stone pelting 2 detained). आरोप है कि ये लोग महाकुंभ मेले में जाने के लिए भीड़ के बीच एक एसी कोच में घुसने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन एसी कोच में मौजूद यात्रियों ने अंदर से बोगी का दरवाजा बंद कर दिया. ऐसे में इन लोगों ने कथित तौर पर ट्रेन में पथराव कर दिया.
महाकुंभ जाने के लिए AC कोच में घुसने लगी भीड़, यात्रियों ने दरवाजा बंद किया तो पत्थर बरसा दिए
Bihar Train stone pelting: चूंकि जनरल और स्लीपर क्लास के कोच पूरी तरह भरे हुए थे. इसलिए कई लोगों ने एक एसी कोच में घुसने की कोशिश की. अब मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

11 फ़रवरी को समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक (DRM) विनय श्रीवास्तव ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि दिल्ली जाने वाली ट्रेन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 10 फ़रवरी की देर शाम मधुबनी स्टेशन पहुंची. इस दौरान स्टेशन खचाखच भरा हुआ था. बड़ी संख्या में लोग पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के लिए ट्रेन पकड़ने की उम्मीद कर रहे थे.
चूंकि जनरल और स्लीपर क्लास के कोच पूरी तरह भरे हुए थे. इसलिए कई लोगों ने एक एसी कोच में घुसने की कोशिश की. जिसके बाद यात्रियों ने अंदर से दरवाजे बंद कर लिए. DRM विनय श्रीवास्तव ने आगे बताया कि इससे बाहर की भीड़ में गुस्सा भड़क गया. लोगों ने कोच पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया और खिड़कियों के शीशे तोड़ने लगे. जिससे कुछ शीशे टूट भी गए.
ऐसे में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम के साथ-साथ अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया. RPF की मदद से स्थित को कंट्रोल किया गया. लेकिन जब ट्रेन समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, तो परेशान यात्रियों ने शिकायत दर्ज कराई. DRM विनय श्रीवास्तव का कहना है कि ऐसे में RPF ने मधुबनी में अभद्र व्यवहार करने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
साथ ही, समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जलपान की पेशकश कर शांत किया गया. जिसके बाद ट्रेन समस्तीपुर से रवाना हुई. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
ये भी पढ़ें - प्रयागराज प्रशासन की नई ट्रैफिक गाइडलाइंस पढ़े बिना महाकुंभ ना जाएं
बताते चलें, आज, 12 फ़रवरी को महाकुंभ मेले में माघी पूर्णिमा का स्नान शुरू हो गया है. ऐसे में भारी भीड़ और ट्रैफिक की समस्या की आशंका है. जिसे ध्यान रखते हुए, प्रशासन ने नियमों का पालन करने और अधिकृत पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करने का अनुरोध किया है. पिछले दिनों मेला क्षेत्र से भीषण जाम की खबरें आई थीं. इसके बाद ट्रैफिक नियमों में बदलाव किए गए हैं. महाकुंभ मेला 26 फ़रवरी को समाप्त होने वाला है.
(न्यूज़ एजेंसी PTI के इनपुट के आधार पर)
वीडियो: महाकुंभ जाने वाली ट्रेन पर पथराव हुआ, कोच के शीशे टूट गए, पुलिस ने दर्ज की FIR