आजकल साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के कई तरीके चलन में हैं. कई बार आपके फोन पर अनजाने नंबर से ऐसे कॉल्स आते हैं. जिसमें नौकरी या फिर पैसे कमाने के दूसरे आकर्षक तरीकों का झांसा दिया जाता है. इन साइबर ठगों के चक्कर में फंस कर कई बार लोगों को अच्छा खासा नुकसान झेलना पड़ता है. बिहार के नवादा से साइबर ठगी के एक ऐसे ही सिंडिकेट का खुलासा हुआ है. यह सिंडिकेट लोगों को कॉल करके महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के बदले पैसे का झांसा देकर ठगी करता था.
'महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के बदले 5 लाख', बिहार के इन तीन ठगों ने तो फर्जीवाड़े की हदें पार कर दीं
Bihar के नवादा से Cyber Crime के एक सिंडिकेट का खुलासा हुआ है. यहां Bihar Police ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के बदले पैसे ऑफर करके लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, नवादा के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को अरेस्ट किया है. ये साइबर ठग ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब (बेबी बर्थ सर्विस), प्ले ब्वॉय सर्विस के नाम पर लोगों को कॉल कर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे. इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ये पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है कि आखिर इन आरोपियों ने कितने लोगों से ठगी की है.
पुलिस के मुताबिक, ये साइबर ठग देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों को कॉल करते थे. और लोगों को जॉब ऑफर करते थे, जिसमें उन्हें ऐसी महिलाओं को प्रेग्नेंट करना है, जिनके बच्चे नहीं हो रहे हैं. इस काम के लिए ये ठग 5 लाख रुपये का ऑफर देते थे. और अगर बच्चा नहीं हुआ फिर भी 50 हजार रुपये देने का वादा करते थे. जब कोई शख्स उनके झांसे में आ जाता था तो रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर उनसे 500 रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक ऑनलाइन पेमेंट करा लेते थे.
इन साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 6 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए हैं. इन मोबाइल्स की जांच में पुलिस को कई वॉट्सऐप फोटो, ऑडियो और ट्रांजैक्शन के डिटेल मिले हैं. आरोपियों को नाम राहुल कुमार, भोला कुमार और प्रिंस राज उर्फ पंकज कुमार है.
नवादा के डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि पकड़े गए साइबर ठग पिछले कई सालों से ठगी के धंधे में शामिल हैं. पुलिस इस गैंग का पूरा नेटवर्क खंगालने में जुट गई है. इनके पास से बरामद मोबाइल फोन की जांच की जा रही है.
वीडियो: महाकुंभ का फायदा उठाकर ऐसे हो रहे साइबर फ्रॉड, यूपी पुलिस ने बचने का भी तरीका बताया