The Lallantop

पाकिस्तान के 'बुन्यान-ए-मर्सूस' ऑपरेशन को ओवैसी ने कुरान से ही नेस्तनाबूद कर दिया

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि उन्हें अफसोस होता है कि पाकिस्तान की सरकार और सेना कुरान को भी कोट करते हैं. उसका गलत मतलब निकालते हैं. उन्होंने आगे कहा ये लोग उसे नहीं बोलते, जिसमें अल्लाह कहते है कि तुम ऐसी बात क्यों कहते हो जो करते नहीं हो.

post-main-image
असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की सरकार और सेना पर जमकर निशाना साधा है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पाकिस्तान की सरकार और सेना पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपने सैन्य ऑपरेशन को 'Bunyan-al-Marsoos' नाम दिया है, जो कि कुरान की एक आयत से लिया गया है. ओवैसी ने कहा, “इसमें कहा गया है कि अगर तुम अल्लाह से मोहब्बत करते हो. तो एक मजबूत दीवार की तरह खड़े हो जाओ… पाकिस्तान के कद्दावर नेता भुट्टो ने बंगाल के मुसलमानों को सुअर कहा था."

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार, 10 मई को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,

“मैं जब यहां आ रहा था. तब जाना कि पाकिस्तान ने जो नया हमला किया है उसका नाम बुन्यान-ए-मर्सूस रखा है. यह नाम कुराने शरीफ की सूरह अस-सफ़ की आयत नंबर 4 से लिया गया है. इसमें अल्लाह ये कह रहे हैं कि अगर तुम अल्लाह से मोहब्बत करते हो तो एक सीसा पिलाई दीवार (कभी तोड़ी ना सकने वाली दीवार) की तरह खड़े हो जाओ. लेकिन ये पाकिस्तान की आर्मी और उनका इस्टैब्लिशमेंट इतने झूठे हैं कि अगर आप उसी सूरह अस-सफ़ (कुरान का 61वां सूरह, अध्याय है) की आयत नंबर 2 को देखेंगे. वहां अल्लाह फरमाते हैं. तुम ऐसी बात क्यों कहते हो, जो करते नहीं हो. इसके बाद ही वो आयत आती है. जिसमें 'सीसा पिलाई दीवार' की बात है.”

AIMIM प्रमुख ने आगे कहा,

“ये लोग (पाकिस्तानी) इतने झूठे हैं कि कुरान की आयत को भी उसका पूरा मकसद समझे बिना, बस अपने मतलब के लिए इस्तेमाल करते हैं. हमारे पड़ोसी मुल्क से ये पूछा जाना चाहिए कि जब ईस्ट पाकिस्तान में बंगाली मुसलमानों पर गोलियां चलाई जा रही थीं. तब क्या आप ‘सीसा पिलाई दीवार’ भूल गए थे? उस वक्त आपके जो बहुत बड़े नेता भुट्टो थे. उन्होंने बंगाली मुसलमानों को ‘सुअर’ कहा था. एक अन्य कद्दावर नेता ने कहा था कि भारत के मुसलमान बिल्कुल ही नीच जाति के हैं.”

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि उन्हें अफसोस होता है कि पाकिस्तान की सरकार और सेना कुरान को भी कोट करते हैं. उसका गलत मतलब निकालते हैं. उन्होंने आगे कहा ये लोग उसे नहीं बोलते, जिसमें अल्लाह कहते है कि तुम ऐसी बात क्यों कहते हो जो करते नहीं हो.

वीडियो: IMF फंड पर ओवैसी का तंज, पाकिस्तान को बताया,'ऑफिशियल भिखमंगा'

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स