मुलायम सिंह यादव के दूसरे बेटे प्रतीक यादव अपनी पत्नी और भाजपा नेता से तलाक लेने वाले हैं? उन्होंने सोमवार, 19 जनवरी को एक इंस्टाग्राम पोस्ट कर हंगामा मचा दिया. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी पत्नी अपर्णा को ‘परिवार तबाह करने वाली’ बताया.
'स्वार्थी महिला से तलाक लूंगा', पत्नी अपर्णा यादव को लेकर प्रतीक यादव के पोस्ट से खलबली
अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव अपनी पत्नी और भाजपा नेता अपर्णा यादव को तलाक देने वाले हैं. ऐसा उनके इंस्टाग्राम की पोस्ट में लिखा है.
.webp?width=360)

प्रतीक ने लिखा कि वह ‘इस स्वार्थी औरत’ से जल्द से जल्द तलाक लेने वाले हैं. क्योंकि ’उसे सिर्फ अपने नाम और दबदबे की चिंता’ है. प्रतीक ने लिखा, “उसने मेरे परिवार से रिश्ते भी तबाह कर दिए.”
प्रतीक यादव सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना के बेटे हैं. उनकी इस पोस्ट पर न तो समाजवादी पार्टी और न ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है.
बता दें कि अपर्णा यादव ने साल 2017 में सपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन 2022 में वह भाजपा में शामिल हो गईं. उन्हें बाद में उत्तर प्रदेश महिला आयोग का उपाध्यक्ष भी बनाया गया.
अखिलेश यादव के ‘सौतेले’ भाई प्रतीक यादव ने अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर अंग्रेजी में पोस्ट लिखा है. इसमें उन्होंने अपर्णा यादव की एक फोटो लगाई है, जिस पर ‘फैमिली डेस्ट्रॉयर’ लिखा है. कैप्शन है,
इस स्वार्थी महिला से जल्द से जल्द तलाक लूंगा. इसने मेरे पारिवारिक रिश्ते बर्बाद कर दिए. वह सिर्फ प्रसिद्ध और प्रभावशाली (Influential) बनना चाहती है. अभी मैं बहुत खराब मानसिक हालत में हूं और उसे इसकी कोई परवाह नहीं क्योंकि वह सिर्फ खुद के बारे में सोचती है. मैंने कभी ऐसा बुरा इंसान (Bad Soul) नहीं देखा. मेरी किस्मत खराब थी कि मैंने उससे शादी कर ली.

इस इंस्टा पोस्ट के बाद ये खबर आग की तरह फैल गई कि परिवार से अलग राजनीतिक रास्ता अपनाने वाली अपर्णा यादव को उनके पति प्रतीक यादव छोड़ रहे हैं. लेकिन न्यूज18 से बातचीत में अपर्णा यादव ने इसे खारिज किया है. उन्होंने कहा कि प्रतीक यादव ने यह पोस्ट खुद नहीं लिखी है. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है.
हालांकि प्रतीक यादव की ओर से अभी तक इस पोस्ट का खंडन नहीं किया गया है.
2011 में शादीबता दें कि प्रतीक यादव और अपर्णा की शादी साल 2011 में काफी धूमधाम से हुई थी, जिसमें उद्योगपति अनिल अंबानी से लेकर बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन तक शामिल हुए थे. दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे और लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. प्रतीक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह हाईस्कूल से एक दूसरे को जानते हैं. अपर्णा यादव के पिता पत्रकार हैं और लखनऊ में रहते हैं. मुलायम परिवार की बहू होने के बावजूद वह लगातार भाजपा, नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तारीफ करती रही थीं. ये तब की बात है, जब वो सपा से अलग नहीं हुई थीं.
भाजपा की तारीफसाल 2014 में अपर्णा ने मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान की तारीफ की. साल 2017 में जब यूपी में सपा को हराकर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी, तब भी अपर्णा ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा था कि वह खुश हैं कि योगी सीएम बने हैं. बाद में उन्होंने योगी आदित्यनाथ को अपना ‘गुरु’ भी बताया.
2017 में ही अपर्णा सपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं लेकिन रीता बहुगुणा जोशी से हार गईं. इसके बाद 2022 में वह भाजपा में शामिल हो गईं. उनके इस कदम ने यूपी की राजनीति में हलचल मचा दी. अखिलेश यादव और सपा के लिए ये असहज करने वाली स्थिति थी. हालांकि, उनके पति प्रतीक यादव की राजनीतिक सक्रियता काफी कम रही. उन्होंने इन सब मुद्दों पर अक्सर चुप्पी साधे रखी.
वीडियो: विवाद के चलते शख्स ने की गर्लफ्रंड की हत्या, फिर जलाया शव, झांसी मर्डर केस की पूरी कहानी















.webp?width=120)




