अभिनेता एजाज़ ख़ान का रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ बढ़ते विवाद के बीच Ullu ऐप से हटा दिया गया है. यह कदम तब उठाया गया जब शो का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और सवाल उठने लगे. वीडियो में एजाज़ खान महिला कंटेस्टेंट पर कैमरे के सामने अंतरंग हरकतें करने का दबाव डालते नजर आए.
सेक्स पोजीशंस सिखा रहा एजाज़ खान का ‘हाउस अरेस्ट’ शो Ullu ऐप से हटाया गया
एजाज़ खान के शो ‘हाउस अरेस्ट’ में हिस्सा ले रहे लोगों को टास्क देकर उसे पूरा करने को कहा जाता है. यहां तक सब ठीक है, मगर ये टास्क बाकी रियलिटी शोज़ से अलग होते हैं. इसमें शामिल है लोगों के कपड़े उतरवाना, सेक्स पोजीशंस सिखाना वगैरा-वगैरा.

एजाज़ खान के शो ‘हाउस अरेस्ट’ में हिस्सा ले रहे लोगों को टास्क देकर उसे पूरा करने को कहा जाता है. यहां तक सब ठीक है, मगर ये टास्क बाकी रियलिटी शोज़ से अलग होते हैं. इसमें शामिल है लोगों के कपड़े उतरवाना, सेक्स पोजीशंस सिखाना वगैरा-वगैरा.
इस पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने स्वत: संज्ञान लेते हुए Ullu ऐप के CEO विभु अग्रवाल और एजाज़ ख़ान को 9 मई को तलब किया है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक आयोग ने कहा,
“महिलाओं को जबरन अंतरंग दृश्य करने के लिए मजबूर करना निंदनीय है. यह सहमति का उल्लंघन और अश्लीलता का प्रचार है.”
एजाज़ खान के इस शो पर महिला राजनेताओं ने कड़ी आपत्ति जाहिर की थी. शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी शो का एक वीडियो शेयर करते हुए सवाल उठाया कि ऐसे ऐप्स, जैसे Ullu और Alt Balaji को अभी तक बैन क्यों नहीं किया गया. उन्होंने लिखा,
“मैंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्थायी समिति में इस विषय को उठाया है. मार्च 2024 में मंत्रालय ने 18 ओटीटी ऐप्स को बैन किया था, लेकिन Ullu और Alt Balaji को बाहर रखा गया. आखिर क्यों?”
भाजपा की महाराष्ट्र विधान परिषद सदस्य चित्रा वाघ ने भी शो पर बैन की मांग की. उन्होंने कहा,
“अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर अश्लीलता की छूट बंद होनी चाहिए. ‘हाउस अरेस्ट’ शो को तुरंत बैन किया जाए. यह शो बच्चों के मोबाइल पर आसानी से उपलब्ध है और समाज की नैतिकता पर बुरा असर डालता है.”
यह शो 11 अप्रैल को शुरू हुआ था और इसे ‘बिग बॉस’ और ‘लॉक अप’ जैसे रियलिटी शो बताया गया, लेकिन बिना सेंसर वाला. इसमें 12 प्रतिभागी हैं. 9 महिलाएं और 3 पुरुषों को एक आलीशान विला में रखा गया था, जहां उन्हें अलग-अलग टास्क और चैलेंज करने होते हैं.
हालांकि, शो की प्रतिभागी गहना वशिष्ठ ने शो का समर्थन किया है. उन्होंने एक वीडियो में कहा कि लोग शो को बैन करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन वही लोग पोर्न देखते हैं. उन्होंने कहा,
“क्या पोर्न अश्लीलता नहीं फैलाता? फिर उस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती?”
Ullu ऐप के बारे में बात करें तो 2018 में लॉन्च हुआ यह ऐप वेब सीरीज, फिल्में और रियलिटी शो जैसे कंटेंट बनाता है. जिनमें ज़्यादातर बोल्ड और एडल्ट थीम्स होती हैं.
वीडियो: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में उतरे एक्टर एजाज़ खान ने क्या बवाल काटा है?