The Lallantop
Logo

पड़ताल: लॉन्च करके तुरंत हटाया गया पतंजलि किंभो ऐप स्वदेशी है या विदेशी?

विदेशी कंधे पर चढ़कर ही स्वदेशी बनना है तो स्वदेशी आखिर है क्या चीज?

Advertisement
पतंजलि सिम के बाद बाबा रामदेव ने पतंजलि का मैसेंजर ऐप भी लॉन्च कर दिया. नाम रखा किंभो. व्हाट्सऐप को टक्कर देने की बात आई. लेकिन वैसा हुआ नहीं. एंड्रॉइड पर अब ये ऐप नहीं दिख रहा है. आल्ट न्यूज़ ने इस ऐप की पड़ताल की तो इसके स्वदेशी होने का दावा फर्जी निकला. इसका सिर्फ नाम पतंजलि ने रखा, बाकी सब कहीं और से उठाया गया.कहां से. आइए जान लेते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement