The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पड़ताल: पत्रकार से बदसलूकी का पुराना वीडियो प्रियंका गांधी के अमेठी दौरे से जोड़ा

सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा है कि अमेठी में प्रियंका वाड्रा से सवाल पूछने पर कांग्रेस के कार्यकर्ता पत्रकार को ठोकने और मारने की धमकी दे रहे थे.

post-main-image
दावा है कि प्रियंका गांधी के अमेठी दौरे पर सवाल पूछने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्रकार के साथ बदसलूकी की.
दावा 18 दिसंबर, 2021 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूपी के अमेठी पहुंचे. राहुल अमेठी में 2019 की लोकसभा हार के बाद पहली बार पहुंचे थे. राहुल के साथ यूपी कांग्रेस प्रभारी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. अमेठी दौरे के बाद प्रियंका गांधी से जुड़ा एक दावा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल दावे में एक वीडियो है जिसमें प्रियंका गांधी को देखा जा सकता है. वीडियो में एक आदमी और रिपोर्टर के बीच हो रही बहस को सुना जा सकता है. सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए, (आर्काइव) वायरल वीडियो को शेयर कर सोशल मीडिया यूज़र्स लिख रहे हैं कि,
'अमेठी में प्रियंका वाड्रा से सवाल पूछने पर कांग्रेस के कार्यकर्ता पत्रकार को ठोकने और मारने की धमकी दे रहे थे, क्या इन धमकियों के लिए प्रियंका वाड्रा और कोंग्रेस पार्टी माफ़ी माँगेगी ?'
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा सांसद दिलीप सैकिया ने वायरल वीडियो को 19 दिसंबर, 2021 को ट्वीट कर राहुल गांधी पर सवाल उठाए. हालांकि दिलीप सैकिया ने वीडियो को न तो अमेठी से जोड़ा और न ही वीडियो के टाइमिंग को लेकर कुछ लिखा. (आर्काइव)   पड़ताल 'दी लल्लनटॉप' ने वायरल दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला. दावे में मौजूद वीडियो अमेठी का नहीं बल्कि यूपी के सोनभद्र का है. वीडियो को पूरा देखने पर हमें रिपोर्टर के हाथ में ABP न्यूज़ चैनल की माइक आईडी दिखी. इसके बाद की-वर्डस की मदद से वायरल वीडियो को हमने ट्विटर पर सर्च किया. ट्विटर पर हमें ABP न्यूज़ के पत्रकार राजकिशोर का ट्वीट मिला. 13 अगस्त, 2019 के इस ट्वीट में वायरल वीडियो को देखा सकता है. इस ट्वीट का कैप्शन अंग्रेज़ी में है, जिसका हिंदी अनुवाद है-
'मेरे साथ अंदर की कहानी देखें कैसे एबीपी गंगा के पत्रकार को कांग्रेस के गुंडों ने हैक किया और हमारे रिपोर्टर ने प्रियंका गांधी का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए बार-बार उन्हें बुलाया.'
राजकिशोर के इस ट्वीट से क्लू लेकर हमनें इंटरनेट पर की-वर्ड्स की मदद से घटना के बारे में सर्च किया. सर्च से हमें एबीपी लाइव वेबसाइट पर 13 अगस्त, 2019 की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो को 30 सेकेंड पर देखा जा सकता है.
ABP live की रिपोर्ट के मुताबिक, 'प्रियंका गांधी जो सोनभद्र के उंभा गांव नरसंहार के पीड़ित आदिवासी परिवारों से मिलने पहुंचीं हैं. पीड़ितों को न्याय दिलाने की कवायद में जुटी हैं. लेकिन प्रियंका के सामने एबीपी गंगा की टीम से कांग्रेस कार्यकर्ता बदसलूकी करते रहे. लेकिन मजलूम और गरीब लोगों को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरीं प्रियंका के सामने एबीपी गंगा के रिपोर्टर के साथ उन्हीं के पार्टी का नेता बदसलूकी करता रहा. मारने की धमकी देता रहा और सबकुछ देखते प्रियंका मौन रहीं. प्रियंका के सामने हमारे संवाददाता को जान से मारने की धमकी दी गई, कैमरे बंद कराने की कोशिश की गई. बावजूद इसके हमारे सहयोगी नीतीश डटे रहे.' नतीजा हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ. वायरल वीडियो अगस्त 2019 यानी दो साल से भी ज्यादा पुराना है. कांग्रेस कार्यकर्ता का पत्रकार से बदसलूकी का ये वीडियो अमेठी का नहीं बल्कि यूपी के सोनभद्र का है.