The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पड़ताल: देश में हर मंगलवार को सभी मीट की दुकानें बंद रहेंगी?

सोशल मीडिया पर वायरल मेसेज का सच क्या है?

post-main-image
दावा- देश में हर मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रहेंगी.
दावा सोशल मीडिया पर देश में मीट की दुकानों को लेकर एक मेसेज वायरल हो रहा है. वायरल मेसेज में दावा किया जा रहा है कि हर मंगलवार को मीट की दुकानें अब बंद रहेंगी.
फेसबुक यूज़र जितेंद्र शर्मा
ने वायरल मेसेज पोस्ट करते हुए लिखा है-
"अब हर मंगलवार को देश में मीट की दुकानें बंद रहेंगी. बहुत सुंदर फैसला आप सब भी इसका पूर्ण समर्थन करें. जय जय श्री राम."
अब हर मंगलवार को देश में मीट की दुकानें बंद रहेंगी बहुत सुंदर फैसला आप सब भी इसका पूर्ण समर्थन करें 🙏जय जय श्री राम🙏
Posted by Jeetendra Sharma
on Sunday, 21 March 2021
(आर्काइव
)
ट्विटर यूज़र नीता अग्रवाल
ने भी यही दावा ट्वीट किया है. (आर्काइव
)
इसी तरह के तमाम सोशल मीडिया पर वायरल हैं. पड़ताल 'दी लल्लनटॉप' ने वायरल दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में मीट से जुड़ा वायरल दावा भ्रामक निकला. पूरे देश में मंगलवार को मीट की दुकानें बंद नहीं रहेंगी.
कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें 'हिंदुस्तान टाइम्स
' अख़बार की 19 मार्च 2020 की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक़, गुरुग्राम नगर निगम ने हर मंगलवार को गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र में मीट की दुकानें बंद करने का आदेश दिया है. पार्षदों ने धार्मिक भावनाओं का मुद्दा उठाते हुए इस फ़ैसले को नगर निगम से पास करवाया है. हरियाणा नगर निगम को 2008 के कानून के आधार पर नगर निगमों को सप्ताह में एक दिन मीट की दुकानें बंद करने का अधिकार है. इसी कानून के तहत गुरुग्राम नगर निगम ने ये फ़ैसला लिया है.
Hindustan Times
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट.

(आर्काइव
)
हमें किसी भी मीडिया रिपोर्ट में पूरे देश में मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रखने का कोई फ़ैसला कहीं नहीं मिला. नतीजा हमारी पड़ताल में देश भर में हर मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रहने का दावा भ्रामक निकला. गुरुग्राम नगर निगम ने हर मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रखने का फ़ैसला जरूर लिया है. लेकिन देश भर में ऐसे किसी फ़ैसले की कोई जानकारी हमें कहीं नहीं मिली.
पड़ताल अब वॉट्सऐप पर. वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
 करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
 और फेसबुक लिंक
 पर क्लिक करें.