The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पड़ताल: क्या तस्वीर में दिख रही महिला अफ़ग़ानी राजदूत की बेटी हैं, जिसका पाकिस्तान में "अपहरण" हुआ था?

अफ़ग़ानी राजदूत ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में उनकी बेटी का अपहरण होने का दावा किया था.

post-main-image
दावा किया जा रहा है कि इस तस्वीर में दिख रही महिला राजदूत अलीखेल की बेटी हैं, जिनका कथित तौर पर इस्लामाबाद में अपहरण हो गया था.
दावा
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला की नाक से खून बहता दिख रहा है. दावा किया जा रहा
है ये महिला पाकिस्तान में तैनात अफ़ग़ानिस्तानी राजदूत की बेटी हैं. जिन्हें इस्लामाबाद के 'जिन्नाह सुपर' इलाके से किडनैप कर खूब प्रताड़ित किया गया. (आर्काइव
)
अब तक इस तस्वीर को कई सोशल मीडिया हैंडल्स से शेयर किया जा चुका है.
तस्वीर संवेदनशील है, इसलिए ब्लर की गई है.
तस्वीर संवेदनशील है, इसलिए ब्लर की गई है.

दावा अंग्रेज़ी में है, हम हिंदी अनुवाद यहाँ लिख रहे हैं.
अफगान राजदूत की बेटी जिसका अपहरण किया गया था जिन्ना सुपर, इस्लामाबाद से और तहज़ीब बेकरी, ब्लू एरिया, इस्लामाबाद के पास 6 घंटे की यातना के बाद फेंक दिया गया. बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया है.
 
पड़ताल
दी लल्लनटॉप ने दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में ये दावा ग़लत निकला. अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी के अपहरण की ख़बर आई थी, लेकिन तस्वीर में दिख रही महिला उनकी बेटी नहीं हैं.
16 जुलाई 2021 को पाकिस्तान से जानकारी आई थी कि अफगानिस्तान के राजदूत नजीबुल्लाह अलीखेल की बेटी का अपहरण हुआ है. यही दावा अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी किया है. मंत्रालय ने ट्वीट में जानकारी दी कि अपहरण की घटना के बाद उन्होंने राजदूत समेत इस्लामाबाद में तैनात कई वरिष्ठ राजनयिकों को अफगानिस्तान वापस बुला लिया है. (आर्काइव
) हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार
, अफगानी राजदूत की 26 वर्षीय बेटी सिलसिला अलीखेल का 16 जुलाई को कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था. सिलसिला उस वक्त एक कैब में सफर कर रही थीं. बाद में वो इस्लामाबाद के F-9 पार्क के नज़दीक जख़्मी अवस्था में मिली थीं. (आर्काइव
)
दावे की जांच के लिए हमने शेयर की जा रही तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से खोजा. सर्च में हमें ऐसी ही दो तस्वीरें ‘गुल चाहत’ नाम की एक फेसबुक यूज़र की प्रोफाइल पर भी मिलीं.
पोस्ट में ज़ख्मी दिख रहीं महिला पाकिस्तान की रहने वाली गुल चाहत हैं. गुल चाहत एक ट्रांसजेंडर महिला हैं जो पाकिस्तान के ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा इलाक़े में रहती हैं. ये ब्लॉगर हैं और टिक-टॉक पर इनके 37 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं. ये खुद को 'गुल चाहत - क्वीन ऑफ के.पी.के.' यानी ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा की रानी भी बुलाती हैं.
16 जुलाई को किये गए इस पोस्ट में वे लिखती हैं
- “सरकार सिर्फ अमीरों के लिए होती है” (आर्काइव
)
इन तस्वीरों के नीचे एक लाइव स्ट्रीम वीडियो भी मौजूद है, जिसमें गुल रोते हुए अपनी परेशानी बता रहीं हैं. वो शोएब नाम एक शख़्स को अपनी इस हालत का जिम्मेदार ठहरा रही हैं.(आर्काइव
)
पोस्ट वायरल होने के बाद अफगानी राजदूत नजीब अलीखेल
ने अपनी बेटी सिलसिला अलीखेल की तस्वीर ट्वीट करते हुए यह स्पष्ट किया कि वायरल पोस्ट में दिख रही महिला उनकी बेटी नहीं है. (आर्काइव
)
 
नतीजा
‘द लल्लनटॉप’ की पड़ताल में नतीजा निकला कि वायरल पोस्ट में अफगानी राजदूत नजीबुल्लाह अलीखेल की बेटी के अगवा होने की ख़बरें आई थीं, लेकिन पोस्ट में दिख रही महिला नजीब की बेटी सिलसिला अलीखेल नहीं हैं. ये पाकिस्तान की एक टिक-टॉक स्टार गुल चाहत हैं.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
 करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
 और फेसबुक लिंक
 पर क्लिक करें.

(अनुष्का श्रीवास के इनपुट्स के साथ)