The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

क्या बुनियादी सुविधाओं की जगह मंदिर मांगने वाले की ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई?

वायरल वीडियो में शख़्स ने कहा था- "सड़क नहीं चाहिए, रोटी नहीं चाहिए, मंदिर चाहिए."

post-main-image
वायरल दावा.
दावा स्कूपव्हूप वेबसाइट के एक वीडियो से चर्चित हुए शख़्स की ऑक्सीजन की कमी से मौत होने के दावे किए जा रहे हैं. लिखा जा रहा है-
ये जो साहब है आंखें फाड़ के कहते थे हमें अस्पताल नहीं चाहिए रोटी नहीं चाहिए हमें बस मंदिर चाहिए बड़े दुख की बात है ऑक्सीजन न मिलने से लखनऊ में इनकी मौत हो गई शत शत नमन
ये जो साहब है आंखें फाड़ के कहते थे हमें अस्पताल नहीं चाहिए रोटी नहीं चाहिए हमें बस मंदिर चाहिए बड़े दुख की बात है ऑक्सीजन न मिलने से लखनऊ में इनकी मौत हो गई शत शत नमन 💐💐 Posted by Dilkhush Gujar on Tuesday, 18 May 2021
ऐसे कई दावे आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं.(आर्काइव लिंक) ट्विटर पर भी यही दावे किए जा रहे हैं. यहां क्लिक करके ट्विटर पर वायरल दावे देखे जा सकते हैं. (आर्काइव लिंक) पड़ताल हमारी पड़ताल में ये दावा ग़लत निकला. वीडियो में सड़क और रोटी की जगह मंदिर मांगने वाले शख़्स का नाम जितेंद्र गुप्ता है. वो जीवित हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्होंने 'लल्लनटॉप' को बताया कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कदम उठाते हुए साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है. सर्च करने पर हमें भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली (भाजपा) के नेता रविंदर सिंह नेगी का एक पोस्ट मिला. रविंदर नेगी भाजपा की टिकट पर पटपड़गंज से चुनाव लड़ चुके हैं. उनके मुताबिक, वायरल वीडियो में दिख रहे शख़्स का नाम जितेंद्र गुप्ता है और वो बिल्कुल स्वस्थ हैं. नेगी ने लिखा,
'शर्म आनी चाहिए ऐसे लोगों को जो हिंदू धर्म को बदनाम करने के लिए जिंदा आदमी को मार देते हैं. ये मेरे परम मित्र जीतू गुप्ता जी, जो पटपड़गंज विधानसभा दिल्ली में एक समाज सेवी है, बिल्कुल स्वस्थ और ठीक हैं. किसी प्रकार कि कोई बीमारी नहीं है. ये अपने घर पर हैं. किसी ने उनकी मरने कि फ़र्ज़ी खबर डाली है. जिसने भी ये खबर डाली हम उसके खिलाफ़ Police में FIR दर्ज कराएँगे.'
हमने जीतू गुप्ता उर्फ़ जितेंद्र गुप्ता से संपर्क किया. उन्होंने बताया-
मैं स्वस्थ हूं. मेरे बारे में जो अफवाहें फैल रही हैं, वो ग़लत हैं. मैंने इसके खिलाफ साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई है.
आप जितेंद्र गुप्ता का ये बयान सुनिए-
नतीजा वायरल वीडियो में सड़क और रोटी की जगह मंदिर मांगते शख़्स की मौत ऑक्सीजन की कमी से होने के दावे ग़लत हैं. वीडियो में दिख रहे शख़्स दिल्ली निवासी जितेंद्र गुप्ता हैं. उन्होंने बताया, वो पूरी तरह स्वस्थ हैं. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ उन्होंने साइबर क्राइम के तहत शिकायत भी दर्ज करवाई है.
पड़ताल अब वॉट्सऐप पर. वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.