The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

शिवलिंग पर बीयर डालने वाले मुस्लिम हैं? पुलिस ने बताई पूरी कहानी

वीडियो में युवक शिवलिंग पर बीयर डाल रहा है.

post-main-image
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट.
दावा

दो जिहादियों ने शिवलिंग पर बियर डाला.

इस दावे के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दो लोग बहते पानी के किनारे बैठे हैं और दोनों के हाथ में बोतल भी दिख रही है. दो में से एक युवक शिवलिंग पर कुछ डालते हुए नज़र आ रहा है. साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में भगवान शिव से जुड़ा गाना चल रहा है. 
वायरल वीडियो को ट्विटर यूज़र दीपक शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, (आर्काइव)

शिवलिंग पर बियर डालकर हिन्दुओं की भावनाओ को भड़काया जा रहा है. कृपया संज्ञान लें, यह दो जिहादी जनता के हाथ चढ़ गए तो संविधान का रोना रोयेंगे लोग. चंडीगढ़ का वीडियो बताया जा रहा यह.

दीपक शर्मा के ट्वीट का स्क्रीनशॉट.

फेसबुक यूज़र मंजीत सिंह बग्गा ने वायरल वीडियो शेयर कर लिखा,

ये मुल्ले देखो कैसे शिवलिंग पे बियर डालकर शिवलिंग का अपमान कर रहे है.. ये वीडियो चंडीगढ़ का है.

फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट.

पड़ताल 

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए दी लल्लनटॉप ने पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला.

अपनी पड़ताल के दौरान हमें सबसे पहले पत्रकार आशीष मिश्रा का एक ट्वीट मिला, जिसमें वायरल वीडियो को देखा जा सकता है. 24 जून को किए गए इस ट्वीट का कैप्शन है,

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवक #शिवलिंग का अपमान करते नजर आ रहे हैं. एक युवक शिवलिंग पर बीयर गिरा रहा है तो दूसरा पास में बैठकर ड्रिंक कर रहा है.
#ViralVideo चंडीगढ़ का बताया जा रहा है,  इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में भारी गुस्सा है. #Shivling


यहां से क्लू लेकर हमने जब हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया तो हमें घटना से जुड़ी अमर उजाला की रिपोर्ट मिली. 26 जून 2022 को पब्लिश हुई रिपोर्ट के मुताबिक, 

'आईटी पार्क थाना पुलिस ने शिवलिंग पर बीयर डालने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले नरेश और दिनेश के रूप में हुई है. डीएसपी एसपीएस सोंधी ने बताया कि दोनों युवक मंडी में सब्जी बेचने का काम करते हैं. आरोपियों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि घग्गर किनारे खंडित शिवलिंग पड़ा था. उसे साफ-सुथरा करने के लिए ऐसा किया.'

घटना को लेकर इंडियन एक्सप्रेस ने भी 27 जून 2022 को रिपोर्ट पब्लिश की थी. रिपोर्ट के अनुसार, 

‘वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दिनेश कुमार और नरेश कुमार नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया है.  पूछताछ करने पर पता चला कि वीडियो पंचकूला घग्गर नदी के किनारे शूट किया गया था. जब दोनों नशे में थे तो उन्हें नदी किनारे शिवलिंग के टूटे हुए टुकड़े मिले थे. उन्होंने उसे इकट्ठा किया और मस्ती से उस पर बीयर डाल दी. दोनों ने दावा किया कि एक नाबालिग लड़का मौके पर मौजूद था और उनके कहने पर उसने वीडियो को रिकॉर्ड किया था. तीन दिन बाद वीडियो वायरल हुआ तो कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने प्रोटेस्ट किया. इनमें से एक संगठन ने शुक्रवार को आईटी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. गिरफ्तारी के बाद दोनों पर IPC की धारा 295A लगाई गई है.’

अब बारी थी आईटी पार्क पुलिस स्टेशन से संपर्क करने की. हमने जब संपर्क किया तो हमारी बात SHO रोहताश यादव से हुई. उन्होंने बताया, 

'घटना में शामिल आरोपियों के नाम नरेश और दिनेश हैं. दोनों का संबंध हिन्दू समुदाय से है. घटना का संबंध हमारे क्षेत्र से नहीं है लेकिन शिकायत के आधार पर हमने कार्रवाई की है.'

नतीजा

साफ है कि शिवलिंग के ऊपर बीयर चढ़ाने वाले वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. आरोपियों का नाम नरेश कुमार और दिनेश कुमार है. दोनों आरोपी हिन्दू समुदाय से हैं और फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार हो चुके हैं.  

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. 

ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.