भारत में बीते 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) बड़े धूमधाम से मनाया गया. हमेशा की तरह इस बार भी सरकारी भवनों से लेकर स्कूलों कॉलेजों में ध्वजारोहण समारोह हुआ. इसी बीच सोशल मीडिया पर तिरंगा फहराए जाने का एक वीडियो वायरल है. करीब 25 सेकेंड के इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा कि झंडा फहराए जाने पर तिरंगा पूरी तरह से खुल नहीं रहा था, जिसे एक चिड़िया ने आकर खोल दिया. अब इस वीडियो को शेयर करके कोई पक्षी की दाद दे रहा, तो कोई इसे करिश्मा बता रहा है.
तिरंगा फहराने के नाम पर बड़ा धोखा दे गए लोग!
सोशल मीडिया पर तिरंगा फहराए जाने का एक वीडियो वायरल है. करीब 25 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि 15 अगस्त को एक चिड़िया ने झंडा फहराने में मदद की. लेकिन क्या वाकई ऐसा कुछ हुआ?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शिल्पा नाम की एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,
“केरल में राष्ट्रीय झंडा फहराते वक्त ऊपर अटक गया था. एक चिड़िया कहीं से आई और उसने उसे फहरा दिया. ”
शिल्पा के इस पोस्ट पर 2.3 मिलियन व्यूज आए हैं. इसी तरह के दावे कई अन्य यूजर्स ने भी किए हैं, जिनके पोस्ट आप यहां और यहां देख सकते हैं.
पड़तालक्या वाकई एक चिड़िया ने झंडा फहराने में मदद की? ध्वजारोहण का वीडियो वायरल होने के कुछ देर बाद ही कुछ सुधीजनों ने X पर बताया कि दावा भ्रामक है. इनमें से एक यूजर ने इसी घटना का अलग एंगल से वीडियो डाला, जिसे देखने पर समझ आया कि तिरंगे के फहरने में चिड़िया का कोई रोल नहीं है. जो वीडियो वायरल है, उसमें कैमरे का एंगल ऐसा बना कि भ्रम फैला. चिड़िया ने पोल पर लगे झंडे को नहीं फहराया, वो पोल के पीछे लगे एक पेड़ पर बैठी थी. जैसे ही झंडा फहरा, वैसे ही वो पेड़ से उड़कर दूर जाती नज़र आई.
हमने थोड़ी और स्पष्टता के लिए पता किया कि वीडियो कहां का है और वहां मौजूद लोगों का क्या कहना है. इसके लिए मलयालम भाषा में कुछ कीवर्ड सर्च करने पर हमें ऐसे पोस्ट मिले, जिसमें ये बताया गया है कि वीडियो केरल के मल्लपुरम जिले के मरमंगलम गांव का है. यहां एक आंगनवाड़ी केंद्र पर 15 अगस्त को ध्वजारोहण किया गया था.
अधिक जानकारी के लिए इंडिया टुडे की श्रीजीशा ने ममपाड़ वार्ड के एक पंचायत सदस्य शिहाब से संपर्क किया. उनके अनुसार, वे वायरल वीडियो में झंडा फहराते हुए नज़र आ रहे हैं. उन्होंने बताया,
"वायरल वीडियो मरमंगलम के कट्टुमुंडा में आंगनवाड़ी का है. मैंने ही यहां तिरंहगा फहराया था. वीडियो को अजीबोगरीब एंगल से रिकॉर्ड किया गया था, जिस कारण लोगों के बीच भ्रम फैला. डोरी को नीचे से हटाते ही झंडा खुल गया था.”
शिहाब ने आगे बताया,
“झंडा फहराने के फुटेज को दूसरे एंगल से देखने पर बात साफ हो जाती है. एक कौआ वहां लगे नारियल के पेड़ पर बैठा था. ये पेड़ झंडे वाले पोल से थोड़ी दूर पर था. कुछ देर बाद कौआ उड़ गया.”
इसके अलावा उन्होंने दूसरे एंगल से रिकॉर्ड किया हुआ
कुल मिलाकर, एक चिड़िया द्वारा झंडा फहराए जाने का भ्रामक दावा सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो को अलग एंगल देखने से साफ है कि तिरंगा फहराए जाने में चिड़िया का कोई योगदान नहीं है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: मुनाफे में रही BSNL मोदी सरकार आने के बाद घाटे में चली गई? वायरल दावे का सच जान लें