The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

उद्धव सरकार गिरते ही अर्नब गोस्वामी जमकर नाचे?

अर्नब गोस्वामी के डांस का वीडियो वायरल है.

post-main-image
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट.
दावा 

अर्नब गोस्वामी. रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ और जाने माने पत्रकार. अर्नब से जुड़ा एक दावा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल दावे में एक वीडियो है, जिसमें अर्नब को डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो के आधार पर सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा है कि 
उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद ने पार्टी की और डांस करते हुए दिखे.

ट्विटर यूज़र अश्विनी श्रीवास्तव ने वायरल वीडियो को ट्वीट कर लिखा, (आर्काइव)

उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद अर्नब गोस्वामी के घर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें

ट्विटर से ज्यादा ये वीडियो फेसबुक पर वायरल है. फेसबुक पर कुछ लोग इसे व्यंग तो कुछ असली मानकर शेयर कर रहे हैं.


पड़ताल 

'दी लल्लनटॉप' ने वायरल वीडियो की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे गलत निकले.

कीवर्ड्स की मदद से जब हमने वायरल वीडियो को खोजा तो हमें कुछ ट्विटर अकाउंट्स पर ये वीडियो मिला. ट्विटर यूज़र गायत्री ने 7 मार्च 2021 को वायरल वीडियो ट्वीट कर लिखा था,
Wow अर्नब नाच सकते हैं.


वीडियो को गौर से देखने पर दो-तीन बातें आसानी से समझी जा सकती हैं. पहली- अब के अर्नब और वीडियो में दिख रहे अर्नब में काफी अंतर नज़र आता है. दूसरी -वीडियो की क्वालिटी देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीडियो काफी पुराना हो सकता है.

इसके बाद हमने वीडियो का सच जानने के लिए अर्नब के Times Now चैनल में सहयोगी से संपर्क किया. नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने बताया, 

'वीडियो 2005 का है, जब Times Now चैनल की लॉन्च पार्टी चल रही थी. हालांकि मैं वीडियो के सोर्स की पुष्टि नहीं कर सकता है लेकिन मैं स्वयं उस पार्टी में मौजूद था इसलिए वीडियो के सच होने की पुष्टि कर सकता हूं.'

अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने 'Times Now Party'को की-वर्ड्स बनाकर सर्च की तो हमें अरविंद नायर नामक यूट्यूब चैनल पर इससे संबंधित वीडियो मिला. 11 फरवरी 2010 को अपलोड हुए इस वीडियो का टाइटल है,

Times Now Launch Party July 05.flv

वीडियो की शुरुआत में भी इसे टाइम्स नाऊ चैनल की लॉन्च पार्टी से जुड़ा बताया गया है.

 

नतीजा

कुल मिलाकर जिस वीडियो को हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है, वो वीडियो पुराना है. अर्नब टाइम्स नाऊ चैनल की लॉन्च पार्टी में डांस कर रहे थे न कि उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद. साथ ही इस्तीफे के बाद अर्नब के घर पार्टी हुई या नहीं, इसकी पुष्टि हम नहीं कर सकते हैं.