The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'हमें मणिपुर नहीं, चुनाव की चिंता है', अमित शाह के वायरल वीडियो का सच क्या है?

मणिपुर में पिछले एक साल से जारी जातीय हिंसा में अबतक 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच अमित शाह का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वे कह रहे हैं कि उन्हें मणिपुर की चिंता नहीं है.

Manipur पिछले लगभग एक साल से मैतई और कुकी समुदाय के बीच चल रहे जातीय संघर्ष के कारण चर्चा में है. वहां बीते करीब 10 महीनों में अबतक 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस दौरान मणिपुर से कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, हो रही हैं. मणिपुर में मैतई और कुकी के बीच चल रहे जातीय संघर्ष का मुद्दा संसद पटल पर भी उठा. इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में शाह कह रहे हैं, “हमें मणिपुर की चिंता नहीं है, चुनाव की चिंता है. हमें डेमोक्रेसी की चिंता नहीं है, हमारी पार्टी का कोई सिद्धांत नहीं है. केवल और केवल राजनीति में चुनाव जीतने के लिए राजनीति में हैं.” वीडियो का सच जानने के लिए देखें पूरा वीडियो-