पॉपुलर टीवी शो CID में इंस्पेक्टर सचिन का रोल करने वाले एक्टर ऋषिकेश पांडे को मुंबई में किसी ने लूट लिया. ऋषिकेश अपनी फैमिली के साथ मुंबई घूमने निकले थे. वो एक एयर कंडिशन बस में बैठे थे. साथ में एक स्लिंग बैग यानी छोटा बस्ता लिया हुआ था. इस बैग में उन्होंने पैसे, ज़रूरी कागज़ात और कुछ पर्सनल चीज़ें रखी थी. उनकी इस बैग में रखी चीज़ें चोरी हो गईं. CID में इंस्पेक्टर बनते थे, खुद चोरी का शिकार हो गए. ये थोड़ा आयोरॉनिकल मामला है. लोग यही बोलकर उनके मज़े ले रहे हैं. देखिए वीडियो.
CID के इंस्पेक्टर सचिन ऋषिकेश पांडे फैमिली के साथ घूमने निकले, वहां चोरी के शिकार हो गए
CID में इंस्पेक्टर बनते थे, खुद चोरी का शिकार हो गए, ये थोड़ा आयोरॉनिकल मामला है. लोग यही बोलकर उनके मज़े ले रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement