The Lallantop
Logo

सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा, गुलशन की दहाड़ के कुछ सीन्स जो संकुचित मानसिकता पर चोट करते हैं

ये कुछ ऐसे सीन्स हैं 'दहाड़' के, जिन पर घंटों चर्चा की जा सकती है. वो सीन्स, जो इसे स्टैंडआउट सीरीज़ बनाते है. ऐसे ही चार सीन्स पर बात करेंगे आज.

Advertisement

आगे बढ़ने से पहले एक ज़रूरी डिस्क्लेमर. अगर आपने अमेज़न की सीरीज़ ‘दहाड़’ नहीं देखी है, तो बहुत सारे स्पॉइलर्स मिल सकते हैं. सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज़ 'दहाड़' इन दिनों बेहद चर्चा में है. काफी लोग इस पर बात कर रहे हैं. हम भी करते हैं, लेकिन अलग ढंग से. झकझोरकर रख देने वाले कुछ सीन्स पर बात करते हुए. देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement