आर्यन खान ड्रग मामले (Aryan Drugs Case) में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. जिस सैम डिसूज़ा (Sam D’Souza) का नाम आर्यन को बचाने के लिए हुए कथित डील में सामने आ रहा था, वो खुद सामने आ गया है. उसने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू में दावा किया है कि एक्टर शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी ने आर्यन खान को बचाने के लिए केपी गोसावी को 50 लाख रुपए दिए थे, जो उसने (डिसूजा ने) बाद में वापस करवा दिए थे. डिसूजा का ये भी दावा है कि इस मामले में एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े का कुछ लेना-देना नहीं है और पूरा खेल केपी गोसावी ने रचा था. आइए जानते हैं कि और क्या-क्या बताया सैम डिसूज़ा ने. देखें वीडियो.
आर्यन ड्रग केस: किरण गोसावी ने किसका नंबर समीर वानखेड़े नाम से सेव किया था?
डडलानी और गोसावी के बीच डील हुई थी?
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)










.webp)

.webp)
.webp)





