साल 2000 में 'हेरा फेरी', 2003 में 'हंगामा', 2004 में 'हलचल', 2005 में 'गरम मसाला', 2006 में 'भागम भाग', 'चुप चुपके', 2007 में 'भूल भुलैय्या' जैसी फिल्में देने वाले डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्म 'हंगामा 2' 23 जुलाई को हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई. जो मशहूर मलयालम स्टार मोहनलाल की 1994 में आई फिल्म मिन्नाराम पर लूसली बेस्ड फिल्म है. फिल्म में शिल्पा के साथ जावेद जाफरी के बेटे मीजान, परेश रावल और प्रणीता सुभाष जैसे एक्टर्स हैं. कहानी क्या है, फिल्म देखनी चाहिए या नहीं, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.
हॉटस्टार पर रिलीज़ फिल्म 'हंगामा 2' की कहानी क्या है?
1994 में आई फिल्म मिन्नाराम पर लूसली बेस्ड है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement