सलमान खान की टाइगर ३ रिलीज़ के लिए तैयार है. उससे चार दिन पहले फिल्म में नए सीन्स जोड़े गए हैं. बताया जा रहा है कि मूवी में Hrithik Roshan का कैमियो सीक्वेंस है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक ने ये सीन 4 नवंबर यानी बीते शनिवार को यशराज स्टूडियो में शूट किया है. बताया जा रहा है कि ऋतिक इसकी शूटिंग को लेकर बहुत उत्साहित थे. बॉलीवुड हंगामा की उसी रिपोर्ट में बताया गया कि 'टाइगर 3' में ऋतिक रौशन के कैमियो की लंबाई 2 मिनट 22 सेकंड होगी. इस सीक्वेंस में कबीर के साथ कर्नल लूथरा भी नज़र आएंगे. लूथरा साहब और कबीर की बातचीत होती है. इसमें लूथरा का डायलॉग, 'जो मैं तुमसे मांगने जा रहा हूं' से शुरू होकर 'शैतान से लड़ते-लड़ते तुम खुद ही शैतान बन जाओगे' पर खत्म होता है.
सलमान खान की 'टाइगर 3' में जुड़ा ऋतिक रोशन का कैमियो, डायलॉग्स भी पता चल गए
रिलीज से चार दिन पहले सलमान की 'टाइगर 3' में नए सीन जोड़े गए हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement