एक्टर Hansika Motwani पर आरोप लगते हैं कि उन्होंने तेज शारीरिक विकास के लिए इंजेक्शन लगवाए. तभी उनकी बॉडी में अचानक से बदलाव आया. और वो चाइल्ड रोल्स के बाद फिल्मों में हीरोइन का रोल करने लगीं. इन आरोपों पर हालिया इंटरव्यू में हंसिका मोटवानी और उनकी मां ने बात की है. हंसिका का कहना है कि ये सब बेबुनियाद आरोप हैं. उन्होंने हार्मोनल ग्रोथ के कोई इन्जेक्शन नहीं लगवाए. उनकी बॉडी में जो भी बदलाव हुए, वो बिल्कुल नेचुरल तरीके से हुए.
Hansika Motwani पर आरोप लगते हैं कि उन्होंने बड़े होने के लिए हार्मोनल ग्रोथ के इंजेक्शन लिए
हंसिका ने चाइल्ड एक्टर के रोल करने के बाद फिल्मों में हीरोइन के रोल्स करने चालू कर दिए. जिसकी वजह से उन पर ऐसे आरोप लगाए गए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement