मैटिनी शो में आज के सेगमेंट का नाम है भारत टॉकीज़. 05 नवंबर को ‘सूर्यवंशी’ रिलीज़ हो रही है. ‘सिंघम’ और ‘सिंबा’ के बाद रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म. पहले वाले पुलिसवालों की तरह सूर्यवंशी भी कानून अपने हाथ में लेगा. धाराएं तोड़ेगा. फिर चाहे उसे समाज की भलाई की शक्ल दे दी जाए. आप में से भी कई लोग फिल्म देखने जाएंगे. उसके कानून हाथ में लेने वाले सीन्स पर तालियां बजाएंगे. सीटी मारेंगे. लेकिन ऐसा करने से पहले एक तमिल फिल्म के बारे में सोचिएगा. ‘जय भीम’ के बारे में. वीडियो देखिए.
मैटिनी शो: तमिल फिल्म 'जय भीम', पुलिस ब्रूटैलिटी की वो कहानी जो सबको जाननी चाहिए
एक असली घटना पर आधारित है ये फिल्म.
Advertisement
Advertisement
Advertisement