The Lallantop
Logo

वीर दास से पहले इन पांच कॉमेडियन पर भी कट चुका है बवाल

पब्लिक ने इनको भी खरी-खोटी सुनाई है.

Advertisement

जब से कॉमेडियन वीर दास का Two Indias वाला वीडियो यूट्यूब पर आया है, सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है. इस वीडियो में वीर ये बताया कि कैसे एक इंडिया में दो देश बसते हैं. जो एक-दूसरे से बिल्कुल उलट हैं. ये वीडियो उस शो का हिस्सा है, जो पिछले दिनों वीर ने वॉशिंगटन के जॉन एफ. केनेडी सेंटर में परफॉर्म किया था. कुछ लोग तो वो बात समझ रहे हैं, जो वीर इस वीडियो के माध्यम से कन्वे करना चाहते हैं. मगर एक तबका उनकी इस हरकत से कतई हर्ट फील कर रहा है. अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और भड़ास निकालने का माध्यम सोशल मीडिया इन दिनों इसी कन्ट्रोवर्सी से गुलज़ार हो रखा है. इस वीडियो से नाराज सेक्शन कह रहा है कि वीर दास दुनियाभर में भारत की इंसल्ट कर रहे हैं. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
 

Advertisement