The Lallantop
Logo

प्रोड्यूसर का खुलासा ने बताया कि तारक मेहता शों में कभी वापस नहीं आएंगी दयाबेन

शो में दिखाया गया है कि दया बेन अपने मायके गई हुई हैं. जहां से जल्द ही लौट कर आएंगी. मगर अभी तक उनके किरदार की वापसी नहीं हुई है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के रिपीट टेलीकास्ट अभी भी लोग बड़े चाव से देखते हैं. साल 2018 के बाद से ये शो लगातार चर्चा में हैं. शो की TRP भी लगातार गिरती आई है. वजह है शो से अचानक ही Disha Vakani का चले जाना. दिशा जो शो में दया बेन का रोल निभाया करती थीं. अब प्रोड्यूसर असित मोदी ने ये कंफर्म कर दिया है कि दिशा शो में कभी वापिस नहीं आएंगी. दिशा वकानी के दया बेन वाले रोल को लोग खूब पसंद किया करते थे. शो में दिखाया गया है कि दया बेन अपने मायके गई हुई हैं. जहां से जल्द ही लौट कर आएंगी. मगर अभी तक उनके किरदार की वापसी नहीं हुई है. देखें वीडियो.