Ali Sethi के गाने Pasoori को रीमिक्स किया जाएगा. Kartik Aaryan और Kiara Advani की फिल्म Satyaprem Ki Katha के लिए. ये खबर आते ही कोक स्टूडियो के कमेंट बॉक्स की तरह इंडिया और पाकिस्तान के लोग साथ आ गए. मेकर्स के इस कदम का विरोध करने. लोगों ने कहा कि हिंदी सिनेमा और गानों के लिए पहले ही बुरा दौर चल रहा है. इसे और बर्बाद मत करिए. प्लस जो फिल्म गुजरात में सेट है, उसमें आप पंजाबी गाना कैसे फिट करेंगे. कहीं तो लॉजिक बचा रहने दीजिए. देखें वीडियो.
सत्यप्रेम की कथा के लिए अली सेठी की पसूरी का ऱीमेक होगा, विरोध में इंडिया-पाकिस्तान एक हो गए
लोगों ने कहा कि हिंदी सिनेमा और गानों के लिए पहले ही बुरा दौर चल रहा है. इसे और बर्बाद मत करिए. प्लस जो फिल्म गुजरात में सेट है, उसमें आप पंजाबी गाना कैसे फिट करेंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement