Nitesh Tiwari वाली Ramayana के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है. Ranbir Kapoor फिल्म में राम बने हैं. को-प्रोड्यूसर Yash इसमें रावण के किरदार में होंगे. रिपोर्ट्स ये भी थीं कि यश का किरदार फिल्म के दूसरे पार्ट में ज़्यादा बड़ा होगा. अब पता चला है कि यश कब से 'रामायण' की शूटिंग इस साल से शुरू करने वाले हैं.
रणबीर कपूर वाली 'रामायण' की शूटिंग कब से चालू करेंगे यश?
ये 1 ज़रूरी काम निपटाकर Yash, Ranbir Kapoor, Nitesh Tiwari वाली Ramayana की शूटिंग शुरू करेंगे.

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक यश इस साल मार्च से सेट जॉइन करेंगे और फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. यश, मार्च तक 'टॉक्सिक' से फारिग हो जाएंगे. खबर है कि 10 अप्रैल को 'टॉक्सिक' रिलीज़ होगी. इससे पहले यश इसके सारे पैचवर्क्स वगैरह पूरा कर लेंगे.बस प्रमोशन का काम बचा रह जाएगा. जिसे 'रामायण' की शूटिंग के साथ पूरा किया जा सकता है.
बीते दिनों The Hollywood Reporter India को दिए इंटरव्यू में यश ने कंफर्म किया कि वो 'रामायण' प्रोजेक्ट में बतौर प्रोड्यूसर और एक्टर जुड़ेंगे. यश ने नितेश तिवारी के साथ इस फिल्म के डिस्कशन पर भी बात की थी. कहा था,
''नितेश ने मुझसे 'रामायण' की बात की. वो सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. उन्होंने मुझसे बताया कि उनका क्या विज़न है, क्या हो रहा है और वो कास्ट वगैरह के साथ इन सभी को एक साथ नहीं ला पा रहे हैं.''
यश ने ये भी बताया था कि इसके बाद नितेश और VFX company DNEG and Prime Focus के साथ उन्होंने मीटिंग की थी. इस प्रोजेक्ट को एक साथ मिलकर ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर ले जाने की प्लानिंग चल रही है. यश फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने इस फिल्म के अपने किरदार रावण पर बात करते हुए बताया कि प्रोड्यूसर नमित उन्हें रावण का किरदार ऑफर करने में बहुत संकोच कर रहे थे. जब उन्होंने यश से पूछा कि क्या वो 'रामायण' में रावण बनेंगे तो यश बोले,
''एक किरदार को किरदार की तरह ट्रीट किया जाए, अगर ऐसा नहीं होगा तो आज के समय में ये फिल्म नहीं चलेगी. इस तरह के बजट पर बनने वाली इस तरह की फिल्म के लिए ज़रूर है कि इस लेवल के ही एक्टर्स को कास्ट किया जाए. जो साथ आएं और इस प्रोजेक्ट पर काम करें. ये फिल्म आपसे और आपके स्टारडम से परे है. हमें इस प्रोजेक्ट के विजन पर सबसे ज़्यादा काम करना होगा.''
ख़ैर, नितेश तिवारी की 'रामायण' उनके करियर के सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक है. उधर यश की बात करें तो 'टॉक्सिक' भी उनके करियर की बहुत ज़रूरी फिल्म है. ये KGF 2 के बाद उनकी पहली फिल्म होने वाली है. इसे जनता का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है ये देखना होगा.
वीडियो: रणबीर कपूर की 'रामायण' के कास्टिंग डायरेक्टर ने बताया, लक्ष्मण के रोल के लिए किन-किन ऐक्टर्स ने मना कर दिया