The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

लिस्ट आ गई है, इन स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप चलना बंद हो जाएगा

लिस्ट में अपना फोन चेक कर ल्यो.

post-main-image

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतर्जाल-चालित चिट्ठी सेवा वॉट्सऐप ने जब ये घोषणा की थी कि ऐप में चैटियाने के अलावा पैसा ट्रांसफर करने का फीचर भी जोड़ा जाएगा, तो जनता बड़ा गिल्ल हुई थी. ये वैसा ही था, जैसे घर में छोटा भाई पानी पिलाने के बाद बोतल भी खुद ही भरकर रख दे.

खैर, ये पइसा ट्रांसफर वाला फीचर अभी आया नहीं है. आने वाला है. अभी वो ईटा-बीटा वर्जन वाली टेस्टिंग चल रही है. लेकिन इससे पहले वॉट्सऐप ने बम फोड़ दिया है. कहा है कि कुछ फोन ऐसे हैं, जिनमें इस साल के आखिर तक वॉट्सऐप चलना बंद हो जाएगा. क्यों? क्योंकि वॉट्सऐप आने वाले वक्त में ऐप में कुछ ऐसे अपडेट्स लाएगा, जो ये फोन झेल नहीं पाएंगे.

whatsapp1

जून के तीसरे हफ्ते में वॉट्सऐप ने अपनी वेबसाइट पर ऐसे फोन की लिस्ट दी, जिनमें ये चलना बंद हो जाएगा. इस लिस्ट के साथ लिखा है, 'हमें भविष्य में अपनी ऐप के फीचर बढ़ाने के लिए जिस क्षमता की ज़रूरत है, वो इन प्लेटफॉर्म्स में नहीं है. अगर आप इनमें से कोई मोबाइल इस्तेमाल करते हैं, तो हम आपको अपना ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) वर्ज़न बढ़ाने की सलाह देंगे, ताकि आप वॉट्सऐप का लगातार इस्तेमाल कर सकें.'

तो वजह तो वॉट्सऐप ने वाजिब दी है. लेकिन असली सवाल तो ये है कि वो कौन से बदकिस्मत फोन हैं, जिसके लिए वॉट्सऐप के दरवाजे बंद होने वाले हैं. तो ये रही लिस्ट. देख लेओ कि क्या आपका फोन भी इस लिस्ट में आता है-

#1. एंड्रॉयड

android

स्मार्टफोन के मार्केट में इंडिया का शायद सबसे ज़्यादा यूजर वाला OS. लेकिन वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड 2.1 (एक्लेयर) और एंड्रॉयड 2.2 (फ्रोयो) वर्जन के लिए अपने सारे अपडेट्स बंद कर दिए हैं. साथ ही, एंड्रॉयड 2.3.7 (जिंजरब्रेड) के लिए सिर्फ दो साल और अपडेट्स आएंगे, फिर सारे बंद हो जाएंगे. यानी अगर आपको एंड्रॉयड का फोन रखना है और वॉट्सऐप भी चलाना है, तो इस तीनों से ऊपर के OS वाला ही फोन लीजिएगा.

#2. आईफोन

ios

एंड्रॉयड वाले थोड़ा खुश हो सकते हैं, क्योंकि वॉट्सऐप के आगे कुछ आईफोन भी मजबूर हो जाएंगे. वॉट्सऐप ने आईफोन के 3GS और iOS 6 वर्जन को सपोर्ट करना बंद कर दिया है. मने अगर आपके पास ये दोनों फोन हैं, तो भइया अपना एप्पल बदलने का टैम आ गया है.

#3. नोकिया

nokia

फोन की मार्केट में 'हमारे गांव में एक चाचा हैं' वाली कंपनी. नोकिया. तो वॉट्सऐप ने कहा है कि इस साल के आखिर में वो नोकिया के S40 वाले किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं चलेगा. नोकिया 'आशा' सीरीज़ वाले फोन में अगर वॉट्सऐप चला रहे हैं, तो वॉट्सऐप नया अकाउंट नहीं बना पाएंगे और मौजूदा वॉट्सऐप अकाउंट को री-वैरिफाई नहीं कर पाएंगे. अगर नोकिया सिंबियन S60 चला रहे हैं, तो मतलब है कि फोन बदलने का बखत आ गया है.

#4. ब्लैकबेरी

blackberry

हमारे पास छोड़ो, ये वाला तो हमारे घर में भी किसी के पास नहीं था, तो हमाल्लिए ये अजूबा है. हां, वॉट्सऐप की लिस्ट कहती है कि अगर आप ब्लैकबेरी OS, ब्लैकबेरी 10 या इससे भी किसी पुराने वर्जन वाले फोन के मालिक हैं, तो वॉट्सऐप आपके साथ अनुबंध आगे नहीं बढ़ाएगा. हां, ब्लैकबेरी 10 को जनवरी में दो हफ्ते का ग्रेस पीरियड दिया जाएगा.

#5. विंडोज़

windows

देखो विंडोज़ फोन 7 पर तो वॉट्सऐप वैसे भी नहीं चलता है, लेकिन इस साल के आखिर में ये विंडोज़ फोन 8.0 वर्जन पर भी चलना बंद हो जाएगा. अपने हिसाब से देख लेना फिर.

#6. अन्य

phones

अगर आप इतने शौकीन हैं कि इसके अलावा भी कोई और ऑपरेटिंग सिस्टम वाला फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ये समझ लीजिए कि आप वॉट्सऐप की अपनी चैट हिस्ट्री किसी नई डिवाइस में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. अभी तो वॉट्सऐप की तरफ से ऐसी कोई सुविधा नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि वॉट्सऐप ईमेल के ज़रिए चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने का ऑप्शन लेकर आएगा.

बस, अभी के लिए इत्ता ही. देखो देखो... शायद वॉट्सऐप पर कोई मेसेज आया हो.


टेक-प्रेमियों के लिए पेश-ए-खिदमत है: 'don’t touch here' वाला मेसेज छूते ही वॉट्सऐप क्यों हैंग हो जाता है इस एक गलती से आपके फोन में बंद हो जाएगा वॉट्सऐप चतुराई से whatsapp चलाने के 10 लल्लनटॉप तरीके