Ranveer Singh की Dhurandhar का मार्केट में तगड़ा बज बना हुआ है. जिसमें फिल्म के ट्रेलर का गानों का भरपूर योगदान रहा. मेकर्स फिल्म को ज़्यादा प्रमोट नहीं करना चाहते हैं. ओवर-एक्सपोजर से बचना चाहते हैं. इसका भी बेनेफिट फिल्म को मिल रहा है. 05 दिसंबर को रिलीज के लिए शेड्यूल्ड इस फिल्म की बड़ी ओपनिंग लगनी तय है. मगर Tere Ishq Mein के मेकर्स इसमें अड़ंगा डाल रहे हैं दरअसल, Dhanush-Kriti Sanon की इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने सिनेमाघरों के सामने एक ऐसी शर्त रखी है, जिसका सीधा नुकसान 'धुरंधर' को हो सकता है.
रणवीर की 'धुरंधर' को पटकने के लिए 'तेरे इश्क में' के मेकर्स ने सिनेमाघरों को दी चेतावनी
'तेरे इश्क में' के मेकर्स ने जो तिकड़म लगाई है, उसका सीधा नुकसान रणवीर की 'धुरंधर' को होगा.
.webp?width=360)

'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ऐसे में मेकर्स ज्यादा-से-ज्यादा स्क्रीन्स पर अपनी फिल्म लाना चाहते हैं. 'तेरे इश्क में' को AA फिल्म्स डिस्ट्रिब्यूट कर रही है. बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से बताया,
"अनिल ठडानी की AA फिल्म्स ने सिंगल-स्क्रीन थियेटर्स से एक समझौते पर साइन करवाया है. इसमें लिखा है कि इस हफ्ते वो तेरे इश्क में के सभी शो चलाएंगे. सभी थियेटर्स ने इस बात को मान भी लिया है. लेकिन डिस्ट्रिब्यूशन टीम ने आगे ये भी कहा है कि थियेटर्स को अगले हफ्ते भी इस फिल्म के 2 शो रखने होंगे. इन शर्तों को मानने के बाद ही सिनेमाघर ‘तेरे इश्क में’ को उनकी थिएटर में रिलीज़ कर पाएंगे."
सोर्स ने आगे कहा,
"धुरंधर अगले शुक्रवार यानी 5 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है. अगर सिंगल स्क्रीन थियेटर मालिक AA फिल्म्स की शर्तें मान लेते हैं, तो ‘धुरंधर’ को केवल दो शो दे पाएंगे होगा. थियेटर मालिक इस बात से परेशान हैं. क्योंकि वो धुरंधर को भी पर्याप्त शोज़ देना चाहते हैं."
रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगल स्क्रीन थियेटर मालिक चाहते हैं कि ये मामला जल्द-से-जल्द सुलझ जाए. अडवांस बुकिंग और रोमैंटिक फिल्मों की डिमांड को देखते हुए वो 'तेरे इश्क में' को ज़रूर चलाना चाहते हैं. नवंबर में रिलीज हुई कोई भी फिल्म उनके थिएटर्स में ठीक से नहीं चली हैं. उनकी आखिरी हिट फिल्म हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत’ थी, जिसे रिलीज़ हुए महीने भर से ज्यादा का समय बीत चुका है. वो भी एक रोमैंटिक फिल्म ही थी. इसी वजह से थियेटर मालिक ‘तेरे इश्क में’ जैसी रोमांटिक और 'धुरंधर' जैसी मसाला-एक्शन मूवी, दोनों को चलाना चाहते हैं. मगर AA फिल्म्स की इस डिमांड ने उनके सामने भारी मुसीबत खड़ी कर दी. अब देखना है कि ये मामला कब तक सुलझता है.
वीडियो: 22 साल के लड़के ने बनाया धुरंधर का धांसू ट्रेलर, आदित्य धर का दावा है कि ये इंडिया का टॉप डायरेक्टर बनेगा











.webp)

.webp)








