2026 में Sunny Deol को सांस लेने तक की फुर्सत नहीं मिलने वाली. क्योंकि इस साल उनकी एक के बाद एक सात फिल्में रिलीज़ होने वाली है. इनमें Border 2 और Ramayana से लेकर Akshaye Khanna और Salman Khan के साथ भी एक-एक फिल्म शामिल है. एक नज़र डालते हैं 2026 में सनी देओल की फिल्म लाइन-अप पर.
2026 में हर तरफ होगा सनी देओल का दबदबा, रिकॉर्ड 7 फिल्में होंगी रिलीज़
2026 सनी देओल के करियर का सबसे सफल साल साबित होगा. रणबीर के साथ 'रामायण' से लेकर सलमान, आमिर और अक्षय खन्ना के साथ फिल्में होंगी रिलीज.


# बॉर्डर 2
ये मूवी 1997 की ब्लॉकबस्टर वॉर-ड्रामा 'बॉर्डर' का सीक्वल है. सनी फ्रैंचाइज़ की दोनों मूवीज़ में नज़र आने वाले एकमात्र एक्टर हैं. उनके अलावा इस फिल्म में वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी नज़र आने वाले हैं. इस प्रोजेक्ट को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# गबरू
‘बॉर्डर 2’ के बाद 13 मार्च को सनी की 'गबरू' रिलीज़ होगी. इस फिल्म को शशांक उदापुरकर ने डायरेक्ट किया है. इस इमोशनल ड्रामा फिल्म होगी. इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है. रिपोर्ट्स हैं कि वो फिल्म तीन सीन्स में नज़र आने वाले हैं.
# रामायण: पार्ट 1
2026 में सनी की सबसे बड़ी फिल्म ‘रामायण’ है. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में वो भगवान हनुमान के रोल में दिखेंगे. सनी के अलावा इस फिल्म में रणबीर कपूर, रवि दुबे, यश और साई पल्लवी भी नज़र आने वाले हैं. ‘रामायण पार्ट 1’ इस साल दीवाली पर रिलीज़ होने वाली है.

# लाहौर 1947
आमिर खान के प्रोडक्शन की ये फिल्म लंबे समय से मेकिंग में है. मगर भारत-पाकिस्तान के तल्ख रिश्तों के बीच इसे रिलीज़ करने से बचा जा रहा है. फिल्म को 'घायल, 'घातक' और ‘दामिनी’ वाले राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया है. सनी के अलावा इसमें प्रीति ज़िंटा, शबाना आज़मी और अली फ़ज़ल ने काम किया है. वैसे तो इस मूवी की रिलीज़ को लेकर अब तक कोई डेट अनाउंस नहीं की गई है. मगर सनी ने पिछले दिनों हिंट दिया था कि ये 2026 में सिनेमाघरों में आ सकती है.

# बाप
इस प्रोजेक्ट में बॉलीवुड के चार सीनियर एक्टर्स- सनी देओल, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और मिथुन चक्रवर्ती ने काम किया है. इस मासी, कॉमेडी-एक्शन फिल्म के डायरेक्टर विवेक सिंह चौहान हैं. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 में पूरी हो चुकी है. ऐसे में मेकर्स इसे मिड 2026 में रिलीज़ कर सकते हैं.

# सूर्या
'सूर्या' मलयालम फिल्म 'जोसेफ़' का हिंदी रीमेक है. ओरिजिनल मूवी के डायरेक्टर एम पद्मकुमार ने ही इसे डायरेक्ट किया है. सनी इस फिल्म की शूटिंग 2022 में शुरू कर चुके थे. तब इसका एक बड़ा हिस्सा फिल्माया जा चुका था. मगर फिर इसकी शूटिंग रुक गई. हाल ही में इसका काम पूरा हुआ है. मेकर्स इस मूवी को भी 2026 के सेकेंड हाफ़ में रिलीज़ कर सकते हैं. बता दें कि सनी ने इसमें ऑर्गन माफ़िया से टक्कर लेने वाले एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है.

# इक्का
ये नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म सनी के फिल्म लाइन-अप को रोचक बनाती है. इस हाई ऑक्टेन एक्शन मूवी में वो अक्षय खन्ना, दीया मिर्ज़ा और संजीदा शेख के साथ नज़र आएंगे. फिल्म को 'महाराज' और 'हिचकी' बनाने वाले सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है. दिसंबर 2025 में इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. ऐसे में बताया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज़ हो जाएगी.

80s-90s के दौर में एक्टर्स का सालभर में कई अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में नज़र आना बेहद आम बात थी. मगर मौजूदा दौर में अक्षय कुमार के अलावा शायद ही कोई लीडिंग एक्टर साल में 3 फिल्मों से ज्यादा में नज़र आता है. वैसे ये तीसरा मौका होगा जब सनी देओल की एक साल में 7 फिल्में रिलीज़ होंगी. इससे पहले वो 1989 और 1993 में ऐसा कर चुके हैं.
1989 में उन्होंने 'वर्दी', 'जोशीले', 'त्रिदेव', 'चालबाज़', 'निगाहें: नगीना पार्ट 2', 'आग का गोला' और 'मैं तेरा दुश्मन' में काम किया था. वहीं 1993 में वो 'क्षत्रिय', लुटेरे', दामिनी', 'इज़्ज़त की रोटी', 'वीरता', 'गुनाह' और 'डर' में नज़र आए थे. इस हिसाब से 33 साल बाद सनी की एक साल में 7 फिल्में रिलीज़ होनी हैं. अब देखना ये है कि इनमें से कितनी फिल्में परफॉर्म करती हैं.
वीडियो: ‘बॉर्डर 2’ टीज़र ने मचाया बवाल, सनी देओल की दहाड़ पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंटा











.webp?width=275)





.webp?width=120)


.webp?width=120)