The Lallantop

नितेश तिवारी की 'रामायण' के बाद राजामौली की SSMB29 में भी भगवान राम बनेंगे रणबीर!

फिल्म में भगवान राम से जुड़ा ये सीक्वेंस करीब 8 मिनट का होगा. इस दौरान वो असुरों से युद्ध करते दिखेंगे.

Advertisement
post-main-image
राजामौली RRR में भी रामचरण के साथ ऐसा सीक्वेंस फिल्मा चुके हैं.

SS Rajamouli और Mahesh Babu की SSMB29 में एक बड़ा एडिशन होने जा रहा है. खबर है कि अब Ranbir Kapoor भी इस फिल्म में काम करने वाले हैं. राजामौली ने उनके लिए एक कैमियो रोल प्लान किया है. इसमें वो भगवान राम के किरदार में नज़र आएंगे. Ramayana के बाद ये दूसरा मौका होगा जब रणबीर राम के किरदार में दिखेंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

नमस्ते तेलंगाना की रिपोर्ट के मुताबिक, राजामौली ने फिल्म के सेकेंड हाफ में भगवान राम के किरदार की एक झलक दी है. ठीक उसी तरह, जैसे उन्होंने RRR में रामचरण के साथ किया था. इसके लिए उन्होंने रणबीर कपूर को कास्ट किया है. वो 'रामायण' में भी यही किरदार निभा रहे हैं. महेश खुद को उनका बड़ा फैन बताते हैं. ऐसे में उनका इस प्रोजेक्ट से जुड़ने को एक बड़ी डेवलपमेंट के तौर पर देखा जा रहा है.

हालांकि अभी ये चर्चा अपने शुरुआती दौर में है. दूसरे शब्दों में कहें तो ये इंटरनेट की अटकलबाज़ी का हिस्सा है. इसकी शुरुआत तब हुई, जब लोगों ने आर्यन खान की वेबसीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में रणबीर कपूर का कैमियो देखा. इसके बाद से ही ये खबर ट्रेंड करने लगी राजामौली भगवान राम के इस रोल के लिए रणबीर के पास गए हैं. हालांकि जबतक मेकर्स या एक्टर्स ऑफिशियली इस पर कुछ नहीं कह देते, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

Advertisement

कुछ समय पहले डेक्कन क्रॉनिकल ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि राजामौली SSMB29 में भगवान राम से जुड़ा एक सीक्वेंस प्लान कर रहे हैं. ये करीब 8 मिनट का सीन होगा. चूंकि फिल्म हनुमान और संजीवनी बूटी वाले प्रसंग से प्रेरित है, इसलिए ये सीन फिल्म के नैरेटिव के लिए काफी ज़रूरी होगा. मगर तब ये बताया गया था कि राम का किरदार कोई दूसरा एक्टर नहीं, बल्कि खुद महेश बाबू निभाएंगे.

नितेश तिवारी की 'रामायण' में भी लीड रोल रणबीर से पहले महेश को ही ऑफर हुआ था. मगर तब वो राजामौली की फिल्म को अपनी डेट्स दे चुके थे. इस वजह से उन्होंने 'रामायण' नहीं कर पाए. SSMB 29 में महेश बाबू के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, प्रियंका चोपड़ा और आ. माधवन जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म की पहली झलक नवंबर में रिलीज़ की जाएगी. अगर रिपोर्ट्स की मानें, तो ये फिल्म मार्च 2027 में रिलीज़ हो सकती है.  

वीडियो: एसएस राजमौली की SSMB29 में धाकड़ स्टंट करते नजर आएंगे महेश बाबू

Advertisement

Advertisement