The Lallantop

दिमाग को निचोड़ कर रख देने वाली रामसे ब्रदर्स की फिल्मों का रीमेक बनाएंगे सोहम शाह!

Tumbbad बनाने वाले Sohum Shah, Ramsay Brothers की एडल्ट-कॉमेडी फिल्मों का रीमेक बनाने जा रहे हैं!

Advertisement
post-main-image
सोहम शाह इन दिनों 'तुम्बाड 2' पर काम कर रहे हैं.

Tumbbad बनाने वाले Sohum Shah इंडिया में हॉरर फिल्मों का इतिहास वापिस लाने की तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि सोहम ने इंडिया में हॉरर फिल्में लाने वाले रामसे ब्रदर्स की तीन कल्ट क्लासिक एडल्ट-हॉरर फिल्मों के राइट्स ले लिए हैं. बहुत संभावना जताई जा रही है कि सोहम इन फिल्मों का रीमेक बनाने वाले हैं. जिसे आने वाले सालों में रिलीज़ किया जाएगा.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा के मुताबिक सोहम ने रामसे ब्रदर्स की 'पुरानी हवेली', 'पुराना मंदिर' और 'वीराना' फिल्म के राइट्स खरीदे हैं. ये वो फिल्में हैं जिन्हें आज की जनरेशन 'पल्प फिक्शन जैसी फिल्में' कहती है. इन फिल्मों से इंडियन इंडस्ट्री में खालिस एडल्ट-हॉरर जॉनर फिल्मों का बनना शुरू हुआ. ऐसी फिल्में जिन्हें देखकर भारतीय ऑडियंस के रोएं तो खड़े हुए ही जाते हैं, दिमाग भी हिल जाता है.

सोहम शाह ने अपनी फिल्म 'तुम्बाड' को इस साल री-रिलीज़ किया था. जिसने ओरिजनल रिलीज़ के टाइम से ज़्यादा कमाई की. इसी के बाद से हॉरर फिल्मों की और भी ज़्यादा डिमांड होने लगी. आज कल के मास एंटरटेनिंग जॉनर वाली फिल्मों के भीड़ में अच्छी हॉरर फिल्में कई सालों से नहीं बनीं. लगता है अब ये ज़िम्मा सोहम शाह अपने कंधे फर उठाने वाले हैं. 'तुम्बाड 2' के साथ वो रामसे ब्रदर्स की फिल्मों के रीमेक भी लेकर आ सकते हैं.

Advertisement

हालांकि अभी तक सोहम शाह या उनके प्रोडक्शन हाउस की तरफ से इस बारे में कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है. कुछ साल पहले ऐसे ही खबरें आई थीं कि अजय देवगन रामसे ब्रदर्स की बायोपिक पर काम कर रहे हैं. फिर खबर आई कि वो फिल्म नहीं बल्कि रामसे ब्रदर्स पर सीरीज़ बनाएंगे. मगर अब इस पर भी कोई अपडेट नहीं आया है.

70 से 80 के दशक में रामसे ब्रदर्स ने कई उम्दा फिल्में बनाईं. सातों भाइयों, कुमार रामसे, गंगु रामसे, तुलसी रामसे, अर्जुन रामसे, श्याम रामसे, केशु रामसे और किरण रामसे ने मिलकर फिल्ममेकिंग के अलग-अलग डिपार्टमेंट में काम किया. कोई भी भाई अकेला किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं करता था. फिल्ममेकिंग का हर डिपार्टमेंट एक भाई के हवाले था.

Advertisement

इंडिया की भूतिया फिल्मों का ट्रेंड शुरू करने के बाद देश का पहला हॉरर टीवी शो लाने का क्रेडिट भी इन्हीं भाइयों को जाता है. टीवी शो द ज़ी हॉरर शो रामसे ब्रदर्स ने ही बनाया था. जो आते ही हिट हुआ था और ये शो करीब 9 साल तक चलता रहा था. ख़ैर, अब देखना होगा सोहम शाह, रामसे ब्रदर्स की इन तीन फिल्मों के साथ क्या करते हैं. इसे आज की जनरेशन से जोड़ने और उनके मुताबिक बनाने में उन्हें कितना समय लगता है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में रणबीर कपूर की 'रॉकस्टार' को पीछे छोड़ने को तैयार सोहम शाह की 'तुम्बाड'

Advertisement