The Lallantop

सलमान खान ने मुझे गले लगाकर कहा, 'ईश्वर तुम्हारे सभी दुख मुझे दे दे' - सूरज पंचोली

सूरज ने कहा कि सलमान ऐसा तभी करते हैं, जब वो बहुत इमोशनल होते हैं.

Advertisement
post-main-image
सलमान ने सूरज की डेब्यू फिल्म में 'मैं हूं हीरो' गाना भी गाया था.

अपने 10 साल के फिल्मी करियर में Sooraj Pancholi ने महज 4 फिल्में की हैं. 2015 में आई उनकी डेब्यू फिल्म Hero को Salman Khan ने प्रोड्यूस किया था. खुद सूरज भी समय-समय पर उनके प्रति अपना सम्मान जताते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सलमान से जुड़ी एक ऐसी ही घटना का जिक्र किया. सूरज ने बताया कि एक बार सलमान ने उन्हें गले से लगाकर कुछ ऐसा कहा, जिसकी उन्होंने उम्मीद भी नहीं की थी.

Advertisement

हाल ही में सूरज अपनी लेटेस्ट फिल्म 'केसरी वीर' का प्रोमोशन कर रहे थे. इसी दौरान वो लल्लनटॉप के ऑफिस भी आए. यहीं हुई एक्सक्लूज़िव बातचीत में उन्होंने सलमान से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. दरअसल उनसे पूछा गया था कि क्या सलमान ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कोई टिप दी है? इस पर सूरज ने कहा,

"वो कभी भी इंडस्ट्री से जुड़ी से बात करते ही नहीं हैं. कम-से-कम जितना मैंने देखा है, वो किसी को इंडस्ट्री के बारे में ज्ञान नहीं देते. हां लाइफ के बारे में, एक्सपीरियंस के बारे में बताते हैं. पर उसके अलावा ऐसा कभी कोई ज्ञान तो नहीं दिया है उन्होंने."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा,

"वो कभी-कभी मेरे लिए बहुत प्यारी-सी चीजें करते हैं. जब वो बहुत खुशनुमा मूड में होते हैं, तब वो मुझे गले लगाकर कहते हैं-'मैं उम्मीद करूंगा कि ईश्वर तुम्हारे सारे दुख मुझे दे दे.' और वो ऐसा हमेशा करते हैं जब वो थोड़ा इमोशनल होते हैं. ऐसा सिर्फ आपके फादर आपसे कहते हैं. इसलिए यदि सलमान ने ऐसा कहा, तो ये बहुत बड़ी बात है."

जहां तक फिल्मों की बात है, कुछ दिन पहले ही सूरज की 'केसरी वीर' रिलीज हुई है. इसे प्रिंस धीमन और कनुभाई चौहान ने मिलकर डायरेक्ट किया है. सूरज के अलावा इसमें सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा जैसे कलाकारों ने भी काम किया है. भारी प्रोमोशन होने के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. 

Advertisement

वीडियो: सूरज पंचोली ने ये क्यों कहा- "सलमान खान मेरे बॉस हैं, जो कहते हैं मैं सुनता हूं"?

Advertisement