The Lallantop

आदेश श्रीवास्तव के टॉप 5 गाने और सोनू निगम के रोने का किस्सा

महज़ 51 साल की उम्र में कैंसर की वजह से मौत हो गई थी संगीतकार आदेश श्रीवास्तव की.

post-main-image
आदेश श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार में रो पड़े थे सोनू निगम.

आदेश श्रीवास्तव बहुत कम उम्र में दुनिया छोड़ गए. 5 सितंबर 2015 को. तब, जब 1 दिन पहले ही वो 51 साल के हुए थे. आज उनका एक किस्सा याद करेंगे.

हुआ यूं कि आदेश रवि चोपड़ा की फिल्म बाबुल का संगीत दे रहे थे. 2006 की बात है. इसका एक गाना है. बावरी पिया की. बेहद मीठा. आदेश ने इसे गाने के लिए उतने ही मीठे सोनू निगम को बुलावा भेजा. उस समय सोनू टॉप के सिंगर थे. तगड़ा मेहनताना लेते थे एक गाना गाने का.
सोनू आए. रिकॉर्डिंग शुरू हुई. और सोनू गाने में डूब गए. जब रिकॉर्डिंग ख़त्म हुई, सोनू रो रहे थे. उन्होने आदेश श्रीवास्तव से कहा,
"ये गाना आपका मुझे दिया हुआ तोहफा है."
उन्होने इस गाने के लिए कोई फीस लेने से भी मना कर दिया. गाना ज़ाहिर है कि बहुत उम्दा बन पड़ा है.
आप भी सुन लीजिए:

आदेश श्रीवास्तव ने लगभग 25 सालों तक म्यूजिक इंडस्ट्री में काम किया. फिल्मों में बैकग्राउंड स्कोर, म्यूजिक के साथ-साथ सिंगिंग में भी हाथ आज़माया उन्होंने. आज उनके टॉप 5 गाने करेंगे. जिन्हें हम सब बहुत पसंद करते हैं.
कैंसर से हार गए आदेश श्रीवास्तव.
कैंसर से हार गए आदेश श्रीवास्तव.



1.

मोरा पिया मोसे बोलत नाही फिल्म: राजनीति (2010) सिंगर: आदेश श्रीवास्तव.

इस गाने में कुछ ऐसी बात है जिसके लिए अंग्रेज़ लोग 'हॉन्टेड' टर्म इस्तेमाल करते हैं. चुभता है, बहुत चुभता है ये गीत. खुद आदेश ने ही इसे गाया है.



2.

सावन बरसे तरसे दिल फिल्म: दहक (1999) सिंगर्स: हरिहरन, साधना सरगम.

आज भी बारिशों के मौसम में ये मधुर गीत खाकसार की प्रायोरिटी रहता है. जब वो पंच आता है न, 'देखो कैसा बेकरार, है भरे बाज़ार में, यार एक यार के इंतज़ार में'. वाह! दिल खुश हो जाता है.


3.

बहुत ख़ूबसूरत ग़ज़ल लिख रहा हूं फिल्म: शिकारी (2000) सिंगर: कुमार शानू

बुरी तरह एब्सर्ड थ्रिलर फिल्म की एकमात्र उपलब्धि है ये गाना. सॉफ्ट रोमांटिक ग़ज़ल. लूप में गुनगुनाते रहिए बस.



4.

लाई वी ना गई फिल्म: चलते-चलते (2003) सिंगर: सुखविंदर सिंह

सुखविंदर की आरोह-अवरोह वाली आवाज़ से पूरी तरह न्याय करता संगीत. कभी ऊंचा सुर भेद रहा है दिल को, तो कहीं हल्की सी फुहार सा बरस रहा है. हर प्ले लिस्ट में होना चाहिए ये गाना.



5.

ये हवाएं जुल्फों में तेरी फिल्म: बस इतना सा ख्वाब है (2001) सिंगर: शान, अलका याग्निक

अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी की फ्लॉप फिल्म का शानदार गीत. मुहब्बत में मुब्तिला लोगों के लिए ख़ास रेकमेंडेशन. शान की आवाज़ वाकई जादुई इफेक्ट पैदा करती है.



स्पेशल मेंशन # ओ धरती तरसे फिल्म: बाग़बान (2003) सिंगर: ऋचा शर्मा

ऋचा शर्मा की आवाज़ बहुत रिच है. पक्की भी. हाई नोट्स जब गाती है, बिल्कुल कमाल कर देती है. ये इमोशनल गाना ऋचा की शानदार आवाज़ के साथ-साथ आदेश की बेहतरीन धुन के लिए भी याद किया जाएगा.



ये भी पढ़ें: लता मंगेशकर को रानू मंडल से एक शिकायत है!