The Lallantop

नहीं बनेगी अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी की 'ओ माय गॉड 3'?

अभी फिल्म की औपचारिक घोषणा भी नहीं हुई थी, और पेच फंस गया.

Advertisement
post-main-image
अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी स्टारर OMG 3 कॉपीराइट्स के पेच में उलझ गई है.

क्या Akshay Kumar और Rani Mukerji की OMG 3 नहीं बनेगी? SS Rajamouli और Mahesh Babu की Varanasi पर कौन सा नया अपडेट आया है? Mardaani 3 कब रिलीज़ होगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# नहीं बनेगी अक्षय और रानी की 'ओ माय गॉड 3'?

कुछ दिन पहले ही ख़बर आई थी कि 'ओ माय गॉड 3' बनने जा रही है. इसका नाम 'ओ माय गॉडेस' होगा और रानी मुखर्जी इसमें देवी का पात्र करेंगी. अभी फिल्म का मुहूर्त भी नहीं हुआ था, और पेच फंस गया. दरअसल डिजिटल 18 मीडिया प्रायवेट लिमिटेड इस फ्रैंचाइज़ की जॉइंट ओनर है. उसने एक पब्लिक नोटिस जारी किया है. अतुल मोहन की फिल्म मैगज़ीन कम्प्लीट सिनेमा में ये नोटिस छपा है. इसके मुताबिक डिजिटल 18 की इजाज़त के बग़ैर इसका सीक्वल, प्रीक्वल या स्पिन ऑफ बनाना नियमों का उल्लंघन होगा.

Advertisement

# प्रियंका की एक्शन थ्रिलर 'दी ब्लफ़' का टीज़र आया

प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म 'दी ब्लफ़' का टीज़र आया है. प्रियंका इसमें धुआंधार एक्शन करती नज़र आ रही हैं. टीज़र में गन फाइट के साथ हैंड टु हैंड कॉम्बैट के विज़ुअल्स भी हैं. फिल्म में कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज़ कॉर्डोवा और ज़ैक मॉरिस भी ज़रूरी किरदारों में हैं. फ्रैंक ई फ्लावर्स के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर 14 जनवरी को आएगा. फिल्म 25 फरवरी को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी.

# क्रिस हेम्सवर्थ की 'क्राइम 101' का ट्रेलर आउट 

Advertisement

क्रिस हेम्सवर्थ स्टारर एक्शन थ्रिलर 'क्राइम 101' का ट्रेलर आया है. इसमें एक्शन सीन, कार चेज़ और ख़तरनाक स्टंट्स देखने को मिले. हैले बेरी और बैरी किओगन भी इसमें ज़रूरी किरदारों में हैं. बार्ट लेटन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# अयोध्या के राम मंदिर में भी होगी 'वाराणसी' की शूटिंग

SS राजामौली ने अपनी फिल्म 'वाराणसी' के लिए हैदराबाद में बड़ा भारी सेट बनवाया है. मगर इसकी शूटिंग देश के और भी शहरों में होगी. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म के कुछ ज़रूरी सीन अयोध्या के राम मंदिर में फिल्माए जाएंगे. इसी के साथ इसे 15 अप्रैल, 2027 को रिलीज़ किए जाने की ख़बरें भी हैं. यानी राम नवमी पर. हालांकि मेकर्स की तरफ़ से ऑफिशियल कन्फर्मेशन आना अभी बाक़ी है.

# 30 जनवरी को रिलीज़ होगी रानी की 'मर्दानी 3'

रानी मुखर्जी स्टारर 'मर्दानी 3' 27 फरवरी को आने वाली थी. मगर YRF ने इसे प्रीपोन कर दिया है. मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर रिलीज़ करते हुए ये घोषणा की कि अब 'मर्दानी 3' 30 जनवरी को रिलीज़ होगी. फिल्म की पहली झलक से अंदाज़ा लग रहा है कि 'मर्दानी 3' गुमशुदा बच्चियों की तलाश पर आधारित है. इसे अभिराज मीनावाला डायरेक्ट कर रहे हैं.

# 16 जनवरी को OTT पर आ जाएगी 'मस्ती 4'

रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफ़ताब शिवदासानी स्टारर 'मस्ती 4' की OTT रिलीज़ डेट आ गई है. ये 16 जनवरी को Zee5 पर प्रीमियर होगी. मिलाप ज़वेरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. 

वीडियो: अक्षय कुमार की OMG 2 ने पहले मंडे को ओपनिंग डे से भी ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया

Advertisement