The Lallantop

'कल्कि 2898 AD' मेरे करियर की आखिरी फिल्म होने वाली थी - नाग अश्विन

Kalki 2898 AD के डायरेक्टर Nag Ashwin ने Amitabh Bachchan को बताया कि वो इसे अपनी रिटायरमेंट फिल्म क्यों मान रहे थे.

Advertisement
post-main-image
'कल्कि' ने 22 दिनों में देशभर से करीब 599 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

Prabhas, Amitabh Bachchan, Kamal Haasan और Deepika Padukone की फिल्म Kalki 2898 AD बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा पीट रही है. फिल्म के मेकर्स ने बताया कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ रुपये के पार जा चुका है. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक Kalki ने इंडिया में करीब 599 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. हिंदी बेल्ट में भी ये तगड़ी कमाई कर रही है. 22 दिनों में 250 करोड़ क्लब में एंट्री ले चुकी है. ‘कल्कि’ साल 2024 की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बन चुकी है. मेकर्स ने रिलीज़ से पहले मीडिया से बातचीत नहीं की. प्रमोशन के नाम पर एक वीडियो रिलीज़ किया जहां टीम के लोग आपस में बात कर रहे हैं. अब उसी बातचीत का दूसरा हिस्सा उतारा है. यहां अमिताभ बच्चन और डायरेक्टर Nag Ashwin बात कर रहे हैं. 

Advertisement

अमिताभ ने फिल्म में अश्वत्थामा का रोल किया था. वो नाग से पूछते हैं कि क्या सोचकर ये कहानी लिखी थी. उस वक्त दिमाग में क्या चल रहा था. नाग का जवाब था, 

सर, अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगा था कि ये मेरी आखिरी फिल्मों में से एक होगी. ये मेरी रिटायरमेंट फिल्म होने वाली थी. शुरुआत में मेरे पास एक छोटी कहानी थी. वो इतनी ऐम्बिशियस नहीं थी. 'महानती' के कुछ महीनों बाद मुझे चिरंजीवी और महाभारत से जुड़े आर्टिकल मिले. मैंने कुछ आर्टिकल देखे जहां लिखा था कि बॉलीवुड के कुछ प्रोडक्शन हाउस रामायण और महाभारत पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. तब तक मेरे पास एक छोटी कहानी तैयार थी. मैंने सोचा कि इस कहानी को बाहर निकालने की ज़रूरत है. अगले कुछ हफ्तों तक मैं उस कहानी के साथ रहा. मुझे नहीं लगता कि पहले नरेशन के दौरान स्वप्ना, प्रियंका या मुझे पता था कि हम क्या बनाने जा रहे हैं.   

Advertisement

‘कल्कि’ के एंड में टीज़ किया गया कि फिल्म का सीक्वल भी आएगा. नाग अश्विन ने एक पिछले इंटरव्यू में कहा था कि दूसरे पार्ट में भैरवा और अश्वत्थामा मिलकर सुप्रीम यास्किन (कमल हासन) से लड़ेंगे. सीक्वल में अमिताभ बच्चन और कमल हासन के भी बड़े एक्शन सीक्वेंसेज़ होने वाले हैं. बाकी ये भी कयास लगाया जा रहा था कि कृष्ण का रोल कौन करेगा. उस रोल से नानी और महेश बाबू जैसे एक्टर्स के नाम जुड़ रहे थे. हालांकि नाग अश्विन ने बताया कि वो कृष्ण का चेहरा नहीं दिखाएंगे. इसलिए उस रोल के लिए किसी को कास्ट नहीं किया जाएगा. बता दें कि अभी ‘कल्कि’ के दूसरे पार्ट पर कोई अपडेट नहीं आया है. प्रभास पहले ‘स्पिरिट’, ‘राजा साब’ और ‘सलार 2’ की शूटिंग पूरी करेंगे. मुमकिन है कि उनसे फारिग होने के बाद ‘कल्कि 2’ पर काम शुरू करें.       
 

वीडियो: प्रभास की कल्कि 2898AD की तुलना स्टार वार्स और ड्यून से करने वालों को नाग अश्विन का जवाब

Advertisement
Advertisement