Hrithik Roshan और Jr. NTR की War 2 साल 2025 की सबसे एंटीसिपेटिड फिल्मों में से एक है. मेकर्स हर तरह से फिल्म को पिछली वाली से बड़ी बनाना चाहते हैं. हाल ही मेंफिल्म के एक बड़े एक्शन सीक्वेंस को लेकर खबर आई है. दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक दिसम्बर में ऋतिक और जूनियर NTR के बीच एक बड़ा एक्शन सीक्वेंस शूट किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया,
'वॉर 2' के सबसे बड़े एक्शन सीक्वेंस की कहानी: 100 घंटे, 25 करोड़ और ऋतिक-जूनियर NTR
Hrithik Roshan और Jr. NTR की War 2 के एक्शन सीक्वेंसेज़ के लिए मेकर्स पिछली फिल्म से भी ज़्यादा खर्चा कर रहे हैं. इस फिल्म के सबसे बड़े एक्शन सीन की कहानी सामने आई.

पिछले साल अप्रैल से शुरू हुई फिल्म की शूटिंग अब तक जारी है. मेकर्स हर शेड्यूल के बाद कई हफ्तों का गैप मेंटेन कर रहे हैं. पिछले महीने के मिड में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का फेस ऑफ फाइट सीक्वेंस फिल्माया गया था. मेकर्स ने उस सिंगल सीन की शूटिंग एक या दो नहीं, बल्कि हफ्ते भर तक की. उस पर तकरीबन 100 घंटे तक काम किया गया है. फेस ऑफ की शूटिंग के दौरान दर्जनों बाइकसवार स्टंट करते दिखेंगे. एक खास जगह का सेट भी क्रिएट किया गया है. उस पूरे सेटअप को तैयार करने में मेकर्स ने तकरीबन 25 करोड़ खर्च कर दिए हैं.
बता दें कि इस एक्शन सीक्वेंस को लेकर नवंबर एंड में भी एक खबर आई थी. Mid-day की उस रिपोर्ट के मुताबिक 'वॉर 2' का क्लाइमैक्स मिड दिसंबर में शूट हुआ. इस सीक्वेंस को गोरेगांव फिल्म सिटी और YRF स्टूडियो में फिल्माया गया. इस एक्शन सीक्वेंस में हैंड टु हैंड कॉम्बैट के साथ चेज़ सीक्वेंस भी था. ये सभी VFX हेवी शॉट्स होंगे. विलेन का एक्शन सीन शूट करने के लिए मुंबई में एक और बड़ा सेट बनाया गया. लेकिन क्लोज-अप शॉट्स और विजुअल इफेक्ट्स के लिए YRF स्टूडियो का ही इस्तेमाल किया जाएगा.
मेकर्स ने ‘वॉर 2’ के क्लाइमैक्स को डिजाइन करने के लिए हॉलीवुड से टॉप स्टंट डायरेक्टर्स को बुलाया. कुल तीन लोगों को टीम थी. इसमें Spiro Razatos, Se-yeong Oh और Sunil Rodrigues के नाम शामिल थे. स्पिरो Venom और The Fate of the Furious जैसी धांसू फिल्मों का एक्शन डिज़ाइन कर चुके हैं. सी-यूंग ओह को Avengers: Age of Ultron और Snowpiercer के लिए जाना जाता है. वहीं Sunil Rodrigues ने Shah Rukh Khan की Jawan और Pathaan का एक्शन तैयार किया था. कुल मिलाकर ‘वॉर 2’ के क्लाइमैक्स को भारतीय सिनेमा के सबसे शानदार एक्शन सीक्वेंस से लैस करने कोशिश चल रही है.
बाकी बताया जा रहा है कि ‘वॉर 2’ के कुछ सीन फिल्माए जाने बाकी हैं. ऋतिक और जूनियर NTR के बीच एक डांस नंबर भी शूट किया जाएगा. उसकी शूटिंग फरवरी मिड से शुरू होगी. मेकर्स का प्लान है कि 15 अगस्त वाले हफ्ते में फिल्म को रिलीज़ किया जाए.
वीडियो: ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी Jr NTR की वॉर 2 का ये ज़रूरी सीन स्पेन में हो रहा है शूट