Akshay Kumar स्टारर Hera Pheri 3 कढ़ाई से निकलती है और आग में गिर जाती है. पिछले साल Paresh Rawal ने फिल्म छोड़ दी थी. इस पर काफ़ी हो-हल्ला मचा. मगर उनकी वापसी के बाद भी ये फिल्म आगे नहीं बढ़ पा रही है. परेश की मानें तो, इस बार समस्या उनकी वजह से नहीं, बल्कि एक अन्य एक्टर की वजह से है. वो एक्टर कौन है, उसका नाम सामने नहीं आया है.
फिर फंस गई 'हेरा फेरी 3', परेश रावल ने कहा-"प्रोड्यूसर और एक एक्टर के बीच..."
परेश रावल ने इस बात से भी इन्कार कर दिया है कि अक्षय कुमार ने उन पर 25 करोड़ रुपए का केस किया था.


द कॉमेडी फैक्ट्री चैनल पर हुए एक इंटरव्यू के दौरान परेश रावल से 'हेरा फेरी 3' पर सवाल किया गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा,
"हेरा फेरी 3 बनेगी और शत प्रतिशत बनेगी. लेकिन उसमें कुछ टेक्निकल दिक्कतें हैं. इस वजह से सारा काम रुका हुआ है. पहले ऐसी अफ़वाह थी कि अक्षय ने मुझ पर 25 करोड़ रुपये का केस कर दिया है. मैं शिकायत नहीं कर रहा. मगर अब सब ठीक है. उस बात का कोई सर-पैर नहीं था."
परेश ने किसी का नाम लिए बग़ैर आगे कहा,
"ये समस्या तकनीकी है. प्रोड्यूसर और एक एक्टर के बीच कुछ समस्या हैं. उसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है. एक बार वो मसला सुलझ जाए, उसके बाद मैं फिल्म साइन कर लूंगा. मगर एक बात मैं बिना शेखी बघारे, बहुत विनम्रता से कहता हूं कि अगर मेकर्स बाबूराव के बिना ये फिल्म बनाने की सोच रहे हैं, तो वो बहुत बड़ी डिजाजस्टर साबित होगी. ये बात थोड़ी बड़ी लग सकती है. शायद मैं अपनी बड़ाई भी कर रहा हूं. मगर सच तो यही है. कभी-कभी आपको सच बोलना ही पड़ता है."
'हेरा फेरी 3' पिछले 8 महीनों में लगातार किसी-न-किसी विवाद का शिकार बनती रही है. मई 2025 में परेश ने ऐलान किया था कि वो ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे. इससे सोशल मीडिया पर तूफान-सा मच गया था. लोग इंटरनेट पर ट्रेंड चलाकर ये कहने लगे कि अगर परेश फिल्म में नहीं होंगे, तो वो ये फिल्म नहीं देखेंगे ही नहीं.
एक समय पर ऐसी खबरें भी सामने आईं कि परेश ने प्रियदर्शन से हुए क्रिएटिव डिफरेंस के कारण फिल्म छोड़ी है. फिर ये कहा गया कि अक्षय, परेश के फैसले से नाराज़ हो गए हैं. इस बात को तब और हवा मिली, जब ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं कि अक्षय ने परेश पर 25 करोड़ का मुकदमा कर दिया है. परेश ने अपने हालिया इंटरव्यू में इस बात को अफ़वाह बताया है. मगर तब अक्षय और उनके वकीलों ने पब्लिकली एक-दूसरे के पक्ष पर कीचड़ उछाला था. ये विवाद लंबे समय तक जारी रहा. मगर बाद में हिमांशु मेहता के पॉडकास्ट में परेश ने खुद कन्फर्म किया कि वो इस फिल्म में दोबारा लौट गए हैं. हालांकि इतना वक्त बीत जाने के बाद भी ये फिल्म आगे नहीं बढ़ी है. और अब परेश के बयान से लग रहा है कि ये मूवी किसी दूसी मुश्किल में फंस गई है.
वीडियो: परेश रावल का बयान: 'हेरा फेरी 3' का शूट अगले साल से, प्रियदर्शन संग रिश्तों पर भी खोला राज
















.webp?width=120)
.webp?width=120)

