The Lallantop

ऋतिक रोशन-होमबाले वाली फिल्म को लेकर चल रही ये 3 फैन थ्योरीज़ पढ़कर मज़ा आ जाएगा

ऋतिक रोशन और होमबाले वाली पैन इंडिया फिल्म की कहानी और डायरेक्टर को लेकर लोग अलग-अलग की थ्योरीज़ बना रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
ऋतिक रोशन फिलहाल 'वॉर 2' में नज़र आने वाले हैं.

Hrithik Roshan War 2 के बाद KGF, Kantara और Salaar जैसी फिल्में बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी Hombale Films की बिग बजट पैन इंडिया फिल्म में नज़र आने वाले हैं. जब से इस पिक्चर की अनाउंसमेंट हुई है, तभी से सोशल मीडिया की जनता अलग-अलग थ्योरीज़ बना रही है. कोई फिल्म की कहानी को लेकर अंदाज़ लगा रहा है, तो कोई फिल्म के डायरेक्टर को लेकर. आज यहां हम आपको इस प्रोजेक्ट से जुड़ी ऐसे ही कुछ फैन थ्योरीज़ बताने वाले हैं, जो आपके दिमाग को घुमा देंगे.

Advertisement

28 मई को होमबाले फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ऋतिक रोशन के साथ फिल्म करने की बात को कंफर्म किया था. हालांकि अभी तक इन सारी चीज़ों से पर्दा नहीं उठा है कि ये फिल्म कि जॉनर की होगी, कब से शुरू होगी, कास्ट क्या होगी. मगर फिर भी फिल्म को लेकर बज़ बन चुका है. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ फैन थ्योरीज़,

1. ज़ॉम्बी जॉनर की होगी फिल्म

Advertisement

कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन की ये फिल्म एक्शन और थ्रिलर से लबरेज़ तो होगी. मगर इसका कॉन्सेप्ट ज़ॉम्बी से जुड़ा हुआ होगा. बीते दिनों खबरें आ भी रही थीं कि ऋतिक रोशन इन दिनों ज़ॉम्बी फिल्म करना चाहते हैं. वो एक ज़ॉम्बी यूनिवर्स बनाना चाहते हैं. जिसके अंडर कई और फिल्में बनाई जाएं. इसलिए लोग अनुमान लगा रहे हैं कि होमबाले फिल्म्स के साथ मिलकर वो इसी कॉन्सेप्ट की फिल्म करें.

2. माइथोलॉजी फिल्म

कुछ फैन्स ये भी कह रहे हैं कि ऋतिक रोशन की ये फिल्म माइथोलॉजी फिक्शन हो सकती है. कुछ सालों पहले ये खबर आई थी कि ऋतिक नागा ट्रायलॉजी की फिल्म पर काम कर सकते हैं. ये तीन फिल्मों की फ्रेंचाइज़ होगी. जिसमें ऋतिक किसी देवता के रूप में नज़र आएंगे. इंडियन माइथोलॉजी पर बेस्ड इस फिल्म का बजट भी काफी तगड़ा होने वाला था. मगर फिर इस प्रोजेक्ट पर कोई अपडेट नहीं आया. इसलिए लोग इस फिल्म को होमबाले फिल्म्स की अगली पिक्चर से जोड़ रहे हैं.

Advertisement

3. पृथ्वीराज सुकुमारन होंगे डायरेक्टर

स्टोरी के साथ-साथ लोग फिल्म के डायरेक्टर को लेकर भी अलग-अलग थ्योरीज़ चला रहे हैं. कुछ कह रहे हैं कि ऋतिक वाली इस फिल्म को प्रशांत नील डायरेक्ट करेंगे. वहीं कुछ का कहना है कि इसे पृथ्वीराज सुकुमारन को डायरेक्ट करना चाहिए. हालांकि जब तक ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आती. तब तक कुछ भी कहना बहुत जल्दबाज़ी होगी.

ख़ैर, ये तीनों ही फैन्स की थ्योरियां हैं. सच हो भी सकती हैं और नहीं भी. इसलिए जब तक होमबाले या ऋतिक की तरह से फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आती, तब तक कुछ भी नहीं का जा सकता. रही बात ऋतिक रोशन की तो वो इन दिनों अपनी फिल्म 'वॉर 2' में व्यस्त हैं. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी स्पाय यूनिवर्स की इस अगली फिल्म में ऋतिक के साथ जूनियर NTR भी नज़र आने वाले हैं. पिक्चर इस साल 14 अगस्त पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: वॉर 2 के मेकर्स ने जूनियर NTR और ऋतिक रोशन के किस सीन पर 25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए?

Advertisement