Emraan Hashmi और Yami Gautam की फिल्म Haq का ट्रेलर आया है. ये फिल्म 1985 के शाह बानो केस पर आधारित है. हालांकि ट्रेलर में पता चलता है कि कैरेक्टर्स के नाम बदल दिए गए हैं. कई विवादों को पार कर ये फिल्म फाइनली सिनेमाघरों में आने वाली है. हाल ही में इमरान हाशमी ने इस फिल्म में काम करने के अपने अनुभवों पर बात की. इमरान का कहना है कि मुसलमानों को ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए.
'हक़' के मोनोलॉग ने छीन ली इमरान हाशमी की नींदें, बोले- "मुसलमानों को ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए"
इमरान हाशमी और यामी गौतम की 'हक़', 1985 के चर्चित शाह बानो केस पर आधारित है. इमरान का कहना है कि इस फिल्म से मुस्लिम लोग ज़्यादा गहराई से जुड़ सकेंगे.
.webp?width=360)

हाल ही में मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ. इस दौरान फिल्म से जुड़े कई सवाल इमरान और यामी से पूछे गए. एक व्यक्ति ने पूछा,
“ एक मुस्लिम अभिनेता होने के नाते क्या आपको ये फिल्म करने में कोई अतिरिक्त ज़िम्मेदारी या दबाव महसूस हुआ?”
इस पर बिना झिझके इमरान ने कहा,
“जब मैं इस तरह की स्क्रिप्ट पढ़ता हूं, तो सबसे पहले मैं उसे एक एक्टर के नज़रिये से देखता हूं. लेकिन इस फिल्म में पहली बार मुझे एक मुस्लिम के तौर पर भी अपना नज़रिया लाना पड़ा. उस ऐतिहासिक केस की बात करें, तो पूरा देश कहीं न कहीं दो हिस्सों में बंट गया था. एक तरफ धर्म और व्यक्तिगत आस्था थी, दूसरी तरफ कानूनी और सब धर्मों के लिए बराबरी का हक़. मगर मैं ये देखना चाहता था कि डायरेक्टर और राइटर का नज़रिया बैलेंस्ड और न्यूट्रल है या नहीं. इसका जवाब मुझे हां में मिला. जब लोग सिनेमाघरों से इस फिल्म को देखकर बाहर निकलेंगे, तो हमें नहीं पता कि उनकी राय क्या होगी. मगर मुझे पूरा भरोसा है कि लोग इसे बैलेंस्ड पाएंगे.”
इमरान ने आगे कहा कि ये फिल्म महिलाओं के हक़ और सम्मान को ध्यान में रख कर बनाई गई है. वो जोड़ते हैं,
“मेरी कम्युनिटी के लिए मुझे यही लगा कि ये एक खुले दिमाग वाले मुस्लिम के नज़रिए से लिखी गई कहानी है. मुझे लगता है कि ये एक बेहतरीन फिल्म है और मुसलमानों को ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए. क्योंकि वो इससे एक अलग और गहरे लेवल पर जुड़ सकेंगे.”
‘हक़’ फिल्म में एक मोनोलॉग है, जिसे शूट करने के दौरान इमरान कई बार अटके. इस पर बात करते हुए इमरान ने बताया कि इस सीन ने उनकी रातों की नींद उड़ा दी थी. इमरान बताते हैं,
“फिल्म के आखिरी मोनोलॉग ने कई रातों तक मेरी नींद उड़ा दी थी. मैं अक्सर सुपर्ण और यामी को भी परेशान करता था. उन्होंने मुझे सात पन्नों का मोनोलॉग दिया था. मैं यही सोचता था कि अगर 20वीं लाइन पर गलती कर दूं, तो फिर से शुरू करना पड़ेगा क्या?”
इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक़’ 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इस में यामी ने शाज़िया बानो की भूमिका में नज़र आएंगी. वहीं इमरान उनके पति की भूमिका में हैं. फिल्म को सुपर्ण एस वर्मा ने डायरेक्ट किया है.
ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं श्रुति ने लिखी है
वीडियो: बैंकॉक में चल रही 'आवारापन-2' की शूटिंग, इमरान हाशमी के साथ दिखेंगी दिशा पाटनी




















