The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

लाइव कॉन्सर्ट में स्टेज पर चढ़ी फैन, फिर आतिफ ने जो किया, दिल खुश हो जाएगा

वायरल वीडियो में एक फीमेल फैन आतिफ को देखकर रोने लगती है. वो उनके गले लगकर उनसे कुछ-कुछ बातें कहती हैं. आतिफ थोड़े असहज हो जाते हैं लेकिन...

post-main-image
आतिफ असलम इससे पहले अमेरिका वाले कॉन्सर्ट में भी पैसे फेंकने वाले फैन को प्यार से सुना चुके हैं.

पाकिस्तानी सिंगर  Atif Aslam ने बीते दिनों बांग्लादेश में कॉन्सर्ट किया. इसी कॉन्सर्ट से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक फैन सिक्योरिटी तोड़कर स्टेज पर चढ़ जाती है. वो रोते-रोते आतिफ को गले लगा लेती है. इसके बाद आतिफ जो करते हैं, लोगों को उनका ये जेस्चर खूब भा रहा है.

वायरल वीडियो में एक फीमेल फैन आतिफ को देखकर रोने लगती है. वो उनके गले लगकर उनसे कुछ-कुछ बातें कहती हैं. आतिफ थोड़े से असहज ज़रूर लगते हैं मगर वो बहुत ग्रेसफुली उस फैन को डील करते हैं. आतिफ उस फैन के गले लगते हैं और उनसे स्टेर पर ही बातें करने लगते हैं. फिर धीरे से स्माइल करके वो फैन को स्टेज के नीचे जाने के लिए कहते हैं. आतिफ की बात मानकर वो लड़की वापिस भीड़ में शामिल हो जाती है.

अब आतिफ के इस प्यारे जेस्चर को देखकर जनता उनकी तारीफ कर रही है. कह रही है कि एक ही तो दिल है. कितनी बार जितोगे. एक यूज़र ने लिखा,

''आतिफ ने जिस तरह से सिचुएशन को हैंडिल किया जो ग्रेस दिखाया उससे सच में वो स्टार बन गए. सिर्फ म्यूज़िक ही में ही नहीं उनका कैरेक्टर भी स्टार जैसा है.''

एक दूसरे यूज़र ने लिखा,

''ये पूरे एशिया के लेजेंड हैं. आतिफ के पास किसी और से 10 गुना ज़्यादा फैन फॉलोइंग हैं फिर भी वो कितने हम्बल हैं.''

एक ने लिखा,

''आतिफ मैन ऑफ कल्चर हैं. अब इंडिया लौट आओ आतिफ.''

इसके अलावा भी कई यूज़र्स ने आतिफ के इस व्यवहार की तारीफ की. वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब आतिफ ने अपने कॉन्सर्ट के बीच कुछ ऐसा किया जिससे सब का दिल जीत लिया हो. इससे पहले आतिफ अमेरिका में परफॉर्म कर रहे थे. उसी कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर किसी फैन ने उन पर नोट उछाले. आतिफ ने फौरन अपना हाथ उठाया. अपने बैंड की परफॉरमेंस रुकवा दी. फिर उन्होंने कहा इस पैसे की तौहीन मत कीजिए, इसे दान कीजिए.

आतिफ की तारीफ में लोगों ने इंडिया-पाकिस्तान भुला दिया. कुछ भारतीय फैन्स ने लिखा कि आतिफ को फिर से यहां काम करने दिया जाए.