Allu Arjun और Atlee की AA22xA6 के बारे में बड़ी ख़बर आई है. बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश ख़त्म हो गई है. ख़बरें हैं कि Mrunal Thakur इस मेगाबजट सुपरस्टारर की लीडिंग लेडी चुनी गई हैं. Sun Pictures के बैनर तले बन रही इस फिल्म में कुल तीन हीरोइनें होने वाली हैं. पहली तो मृणाल हो गईं. बाकी दो रोल्स के लिए Deepika Padukone और Janhvi Kapoor से बातचीत चल रही है. भारी-भरकम बजट वाली इस फिल्म के लिए मृणाल पर मुहर कैसे लगी, आइए बताते हैं.
एटली और अल्लू अर्जुन की A22 X A6 में होंगी ये तीन टॉप हीरोइनें!
800 करोड़ बजट वाली Allu Arjun और Atlee की AA22xA6 के लिए Deepika Padukone से भी बातचीत चल रही है.

एटली इस फिल्म में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. इसलिए तमाम उठापटक के बाद भी एटली ने फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर कोई समझौता नहीं किया. पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में तीन फीमेल लीड्स रहेंगी. जिनमें से एक हैं मृणाल ठाकुर. 24 अप्रैल को मुंबई में मृणाल का लुक टेस्ट हुआ. बताया जा रहा है कि मृणाल का नाम फाइनल हो चुका है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ उनके किरदार का रोमैंटिक एंगल होगा. जान्हवी कपूर फिल्म साइन करने के बेहद करीब हैं. आखिरी की कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं. वहीं, दीपिका पादुकोण के साथ अब भी बातचीत अभी भी जारी है.
AA22xA6 का बजट करीब 800 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. इसमें से 200 करोड़ फिल्म के प्रोडक्शन पर खर्च किए जाएंगे और 250 करोड़ वीएफएक्स पर. चूंकि 'पुष्पा 2' और 'जवान' की सक्सेस के बाद अल्लू अर्जुन और एटली दोनों ही ग्लोबली खूब पॉपुलर हो चुके हैं. इसलिए मेकर्स A6 को भी ग्लोबल लेवल तक ले जाना चाहते है. इसीलिए फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स के लिए लॉस एंजेलिस के एक्सपर्ट्स को लाया जा रहा है. अप्रैल में फिल्म के अनाउंसमेंट के दौरान ही मेकर्स ने ही ये जानकारी दी थी.
फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. शूटिंग टाइमलाइन्स तय हो चुकी हैं. अल्लू अर्जुन और एटली अगस्त-सितंबर में शूटिंग शूरू करेंगे. इसके लिए ख़ास तैयारियां करनी होंगी और प्रोडक्शन टीम इसमें कोई कसर नहीं छोड़ रही. फिल्म का अनाउंसमेंट करते हुए एटली ने कहा था,
“ये फिल्म मेरा सपना है. सालों से मैं इस पर बड़ी ख़ामोशी से काम कर रहा हूं. ताकि इसके स्क्रीनप्ले को वो आकार दे सकूं जैसा मैं चाहता हूं. ये मास फिल्म है, मगर इसकी कहानी मैजिकल है जो ग्लोबल ऑडियंस को एंटरटेन करेगी.”
बताया जा रहा है कि ये एक साइंस-फिक्शन फिल्म होगी, जिसकी कहानी स्पेस में सेट है. इसमें अल्लू अर्जुन डबल रोल्स में नज़र आएंगे. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन फिल्म में एक क्रीचर के रोल में नज़र आ सकते हैं. हालांकि मेकर्स को ओर से इस बारे में अब तक कुछ भी नहीं बताया गया.
इस फिल्म में मृणाल की कास्टिंग के पीछे अल्लू अर्जुन का हाथ बताया जा रहा है. 'हाय नन्ना' (2023) में मृणाल का काम अल्लू अर्जुन को पसंद आया था. उसमें नानी हीरो थे. अब मृणाल एक और तेलुगु सुपरस्टार के साथ काम करने जा रही हैं. ये मृणाल की पांचवीं तेलुगु फिल्म होगी. इससे पहले वो 'सीता रामम' (2022) 'हाय नन्ना' (2023), 'द फैमिली स्टार' (2024) जैसी फिल्में कर चुकी हैं. उनकी चौथी तेलुगु फिल्म 'डेकॉइट: अ लव स्टोरी' रिलीज़ के लिए तैयार है. आने वाले दिनों में मृणाल तीन बड़ी हिंदी फिल्मों में भी नज़र आएंगी. पहली है अजय देवगन स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2'. इसके बाद वो डेविड धवन की ‘है जवानी तो इश्क़ होना है’ में दिखेंगी. और फिर आएगी मैडॉक फिल्म्स की 'पूजा मेरी जान'.
वीडियो: एटली की फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी डील साइन की!