Akshay Kumar इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Khel Khel Mein के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. पिक्चर 15 अगस्त को रिलीज़ होनी है. वैसे अक्षय की इससे पहले रिलीज़ ज़्यादातर फिल्में कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. इस साल भी अक्षय की दो फिल्में अभी तक आईं. Bade Miyaan Chhote Miyaan और Sarfira. दोनों ही फ्लॉप हो गईं. अब पिटती फिल्मों के बीच अक्षय ने अपने आने वाली फिल्मों की लंबी-चौड़ी लिस्ट गिना दी है. जिसमें से एक फिल्म तो बन भी चुकी हैं.
अक्षय कुमार ने दिया अगली 4 फिल्मों का अपडेट, बोले- 'वेलकम 3, 40 % कंप्लीट'
Akshay Kumar ने ये भी बताया कि कॉमेडी फिल्मों से इतर वो कुछ एक्शन फिल्में भी करने जा रहे हैं.
.webp?width=360)
अक्षय की 'खेल-खेल में' मल्टीस्टारर फिल्म होने वाली है. जिसमें तापसी पन्नु, एमी विर्क, फरदीन खान जैसे एक्टर्स होंगे. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय ने पिंकविला से बात की. अक्षय ने बताया कि साल 2025 में वो अपनी कई फिल्मों की फ्रेंचाइज़ लेकर आने वाले हैं. अक्षय ने कहा,
'' 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसके गाने की शूटिंग अभी बाकी है. 'हाउसफुल 5' की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी. 'वेलकम टू द जंगल' भी 40 प्रतिशत शूट हो चुकी है. हमें 'हेरा-फेरी 3' की शूटिंग शुरू करनी है. आशा करता हूं कि ये जल्द शुरू होगी.''
अक्षय कुमार ने ये भी बताया कि इन सब कॉमेडी फिल्मों से इतर वो कुछ एक्शन फिल्में भी करने जा रहे हैं. अक्षय ने कहा,
''मैं कुछ एक्शन फिल्में भी करने वाला हूं. जिसके लिए अभी बात चल रही है. वो भी अगले साल तक ही शुरू होंगी. लोगों को फ्रेंचाइज़ फिल्में देखना अच्छा लगता है. तो मैं इन फ्रेंचाइज़ फिल्मों को कर रहा हूं. लोग कुछ भी कहें हमें उनकी पसंद को समझना होगा. मगर मैं सिर्फ यही नहीं करते रहना चाहता हूं. कुछ हटकर भी करना चाहता हूं. कुछ अलग तरह का सिनेमा करना चाहता हूं. मैं चाहे सक्सेसफुल हूं या नहीं मगर मैं प्रयास करना नहीं छोडूंगा.''
अक्षय ने अपनी फ्लॉप फिल्मों पर, खुद के क्रिटिसिज़्म पर भी बात की. उन्होंने ये भी कहा कि जनता और मीडिया के बीच कॉमेडी फिल्मों को इज्ज़त मिलनी चाहिए. जैसे हम दूसरे जॉनर को इतना सीरियस लेते हैं कॉमेडी को भी सीरिसली लेना चाहिए.
ख़ैर, अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल-खेल में' कॉमेडी जॉनर की फिल्म है. जिसका राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' से क्लैश हो रहा है. साथ ही इसी दिन जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' भी आ रही है. देखना होगा किस फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
वीडियो: बारिश की वजह से रुकी अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग