The Lallantop

अक्षय कुमार ने सिनेमाघर में पाकिस्तान को 'गालियां' दिलवाईं!

लोग लिख रहे हैं कि Akshay Kumar अपनी फिल्म Kesari Chapter 2 को प्रमोट करने के लिए Pahalgam Terrorist Attack का इस्तेमाल कर रहे हैं.

post-main-image
'केसरी 2' ने 10 दिनों में 58 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Akshay Kumar की फिल्म Kesari Chapter 2 अभी सिनेमाघरों में लगी हुई है. मुंबई में फिल्म का शो चल रहा था. वो खत्म हुआ. उसके बाद Akshay Kumar, R.Madhavan और फिल्म के डायरेक्टर Karan Singh Tyagi वहां पहुंचे. फिल्म देखने आई ऑडियंस से बात करने लगे. सिनेमाघर से अक्षय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उसके बाद लोग अक्षय की आलोचना कर रहे हैं. यहां अक्षय ने बिना नाम लिए Pahalgam Terrorist Attack की बात की. इस पर लोग कह रहे हैं कि अक्षय ने अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए ऐसी घटना का इस्तेमाल किया. बताते हैं कि वायरल वीडियो में ऐसा क्या है.

अक्षय लोगों से कहते हैं,

मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि इस फिल्म को जब हम बना रहे थे तो हर एक सीन के अंदर, मुझे और फिल्म के डायरेक्टर को एहसास हो रहा था कि उस वक्त जलियांवाला बाग के बाद कितना गुस्सा रहा होगा. हर एक के दिल में कितना गुस्सा रहा होगा. दुर्भाग्यवश आज भी हम सब के दिल में वो गुस्सा फिर से जागा है. आप लोग सब अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसकी बात कर रहा हूं. हम उन आतंकवादियों को, उन लोगों को एक ही बात कहना चाहेंगे जो मैंने इस फिल्म में कही है. क्या?

लोगों की भीड़ आतंकवादी मुर्दाबाद, और पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे लगाती है. हालांकि उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, वो हम यहां नहीं लिख सकते. लोगों के इतना कहने के बाद अक्षय ने हामी भरते हुए कहा, 'बिल्कुल'. ‘केसरी 2’ में अक्षय का किरदार ब्रिटिश साम्राज्य के लिए गाली के तौर पर दो शब्दों का इस्तेमाल करता है, जिन्हें यहां नहीं लिखा जा सकता. इस वीडियो पर इंटरनेट की जनता खुश नहीं है. एक शख्स ने रेडिट पर लिखा,

ये बहुत असंवेदनशील और टोन डेफ है. अगर उन्हें वाकई इस भयावह हमले की परवाह थी और उस बारे में बात करना चाहते थे तो वो एक सीरियस स्पीच दे सकते थे. उस तरह अपने विचार सामने रख सकते थे. लेकिन वो अपनी फिल्म की टैगलाइन को प्रमोट करने के लॉइए उस हमले का इस्तेमाल कर रहे हैं. असंवेदनशील भी यहां छोटा शब्द है. ये बेशर्मी है.

akshay kumar
रेडिट पोस्ट का स्क्रीनशॉट. 

दूसरे यूज़र ने लिखा,

ये बहुत बेहूदा है. अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक ऐसी ट्रैजडी का इस्तेमाल किया जा रहा है जो हम भारतीयों के ज़ेहन में लंबे वक्त तक रहेगी. ये अमानवीय है.

akshay kumar movie
लोग अक्षय की आलोचना कर रहे हैं. 

बाकी अक्षय की फिल्म ‘केसरी 2’ की बात करें तो फिल्म ने 10 दिनों में 58 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है. फिल्म में अक्षय ने सी.शंकरन नायर का रोल किया है.   
 

वीडियो: तगड़ी कमाई कर सकती है Akshay Kumar की फिल्म Kesari 2