The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'भोला' के एक्शन पर बोले अजय देवगन- 'हॉलीवुड फिल्मों से एक्शन सीन्स कॉपी नहीं करता'

अजय ने एक्शन को लेकर कहा- ''मैं चीज़ों को एक कदम आगे बढ़ाना चाहता हूं. मैं इसे वहां लेकर जाना चाहता हूं, जहां टेक्नोलॉजी के जानकार लोग मुड़कर देखें और पूछें कि ये कैसे किया गया.''

post-main-image
फिल्म 'भोला' के उस बाइक चेज़ सीक्वेंस में अजय देवगन.

Ajay Devgn की नई फिल्म Bholaa सिनेमाघरों में लग चुकी है. फुल ऑन एक्शन फिल्म है. तमिल फिल्म Kaithi के इस हिंदी रीमेक को अजय ने खुद डायरेक्ट किया है. हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपनी फिल्में और उसमें दिखाई देने वाले एक्शन सीक्वेंस पर बात की है. उन्होंने कहा कि अधिकतर इंडियन फिल्मों में जो एक्शन होता है, वो पहले से किसी 'बॉन्ड' या 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म में दिख चुका होता है. मगर अजय का कहना है कि वो हॉलीवुड फिल्मों से एक्शन सीन्स कॉपी नहीं करते.  

'भोला' में एक चेज़ सीक्वेंस है, जिसमें बाइक और ट्रक पर एक्शन होता है. ये 6 मिनट का सीक्वेंस है, जिसे अजय ने खुद डिज़ाइन किया है. इसकी बड़ी चर्चा हो रही है. एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वो अपनी हर फिल्म में एक्शन को एक कदम आगे कैसे ले जाते हैं. अजय ने इसका क्रेडिट अपने पिता और दिग्गज एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन को दिया. उन्होंने  ETimes से बात करते हुए कहा-

''ये चीज़ मुझे अपने पिता से विरासत में मिली है. मैंने अधिकतर चीज़ें उनसे ही सीखी हैं. उन्होंने तब कई तकनीक इस्तेमाल कर लिए थे, जब टेक्नोलॉजी नहीं थी. लोग उनके सीन्स देखकर हैरान रह जाते थे कि उन्होंने उस समय पर ये कैसे किया. अब तो मेरे पास टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है. मैं चीज़ों को एक कदम आगे बढ़ाना चाहता हूं. मैं इसे वहां लेकर जाना चाहता हूं, जहां टेक्नोलॉजी के जानकार लोग मुड़कर देखें और पूछें कि ये कैसे क्रिएट किया गया.'' 

'भोला' में अजय ने कमोबेश वही करने की कोशिश की है. अपनी फिल्म के एक्शन पर बात करते हुए वो कहते हैं-

''जब भी मैं अपने एक्शन सीन्स डिज़ाइन करता हूं, तो ध्यान रखता हूं कि मैं किसी हॉलीवुड फिल्म से वो शॉट कॉपी न करूं. हमारी अधिकतर फिल्मों में जो एक्शन सीक्वेंस होते हैं, आप वो एक्शन सीन्स 'बॉन्ड' या 'मिशन इम्पॉसिबल' जैसी फिल्मों में देख चुके होते हैं. इसलिए जब आप कुछ अलग बनाते हैं, तो उसका कोई रेफरेंस पॉइंट नहीं होता. इसलिए उसे एग्ज़ीक्यूट करना बहुत मुश्किल हो जाता है.  जिस एक्शन सीन की हम बात कर रहे हैं, वो बहुत रिस्की थी. हमें उसे लिए कुछ तगड़े बाइकर्स चाहिए थे. इसलिए हमने इंटरनेशनल लोग बुलवाए. और कुछ लोग पुणे के थे. हमने तीन महीने तक रिहर्सल किया. उस चेज़ को कैप्चर करने के लिए कैमरों का करीब होना ज़रूरी थी. इसलिए वो और रिस्की हो गया था. क्योंकि अब हमें कैमरों की सेफ्टी का भी ख्याल रखना था.'' 

अजय देवगन की 'भोला' में तबू, गजराज राव, दीपक डोबरियाल और संजय मिश्रा जैसे एक्टर्स ने काम किया है. 'भोला' के साथ अजय की दूसरी फिल्म 'मैदान' का टीज़र रिलीज़ किया गया. जो कि 50-60 के दशक में इंडियन टीम के फुटबॉल कोच रहे सय्यद अब्दुल रहिम की कहानी पर बेस्ड है. 'मैदान' लंबे समय से बनकर तैयार है. अब फाइनली फिल्म को 23 जून को रिलीज़ करने की घोषणा की गई है. 

वीडियो: अजय देवगन ने शाहरुख खान की तर्ज़ पर किए 'Ask भोला' में क्या जवाब दिए?