The Lallantop

कहानी बेस्ट एक्टर एड्रियन ब्रोडी की, जिन्होंने ऑस्कर स्टेज पर हीरोइन को चूमकर हड़कंप मचा दिया था!

The Brutalist से पहले Adrien Brody ने जीवन के सबसे बड़े रोल के लिए अपनी गाड़ी, बंगला सब बेच दिया था.

post-main-image
एड्रियन ने आज से 22 साल पहले अपना पहला ऑस्कर अवॉर्ड जीता था.

लॉस एंजेल्स. अमेरिका. तारीख 02 मार्च. रात के करीब 10 बजे का समय. इंडिया के हिसाब से तारीख एक दिन आगे बढ़ चुकी थी और सुबह का समय था. डॉल्बी थिएटर में 97वें Academy Awards (Oscars 2025) चल रहे हैं. पिछले साल Oppenheimer के लिए ऑस्कर जीतने वाले Cillian Murphy स्टेज पर आते हैं. उनके हाथ में एक लिफाफा है. जिसका भी नाम अनाउंस किया जाएगा वो Best Actor की ऑस्कर ट्रॉफी घर लेकर जाएगा. नॉमिनीज़ में Timothee Chalamet, Adrien Brody, Ralph Fiennes, Sebastian Stan और Colman Domingo जैसे नाम थे. किलियन के मुख से एड्रियन ब्रोडी का नाम फुटा. उन्होंने The Brutalist के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर जीत लिया था. एड्रियन स्टेज पर आए. अपना स्पीच देने लगे. बीच में म्यूज़िक ने दखल दिया. मैनेजमेंट इशारा कर रहा था कि स्टेज खाली करो भाई, समय दौड़ रहा है. एड्रियन फिर भी नहीं रुके.

उन्होंने कहा कि ये मेरे साथ पहले भी हुआ है. मैं यहां पहले भी आया हूं. अपनी बात पूरी करूंगा. एड्रियन उस मंच पर पहले कब आए थे? जवाब है साल 2003. उस साल वो The Pianist के लिए नॉमिनेट हुए थे. बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता. महज़ 29 साल की उम्र में इतिहास बनाया. सबसे कम उम्र में ऑस्कर जीतने वाले एक्टर बने. ‘द पियानिस्ट’ को रोमन पोलनस्की ने बनाया था और ‘द ब्रूटलिस्ट’ को ब्रेडी कोर्बे ने डायरेक्ट किया था. दोनों फिल्मों में कॉमन बस यही था कि एड्रियन ने होलोकॉस्ट सर्वाइवर का रोल किया था. ‘द पियानिस्ट’ उनके करियर का सबसे बड़ा रोल था. आज से कुछ साल बाद ऐसा ही ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए भी लिखा जाएगा. लेकिन एड्रियन का काम इतना बड़ा है कि उसे बस दो नामों में बांधा नहीं जा सकता. इन फिल्मों से पहले भी उनके जीवन में बहुत कुछ घटा. एड्रियन ब्रोडी की लाइफ के वो किस्से बताएंगे जिन्होंने इस महान एक्टर को गढ़ा.

# आवारागर्दी से बचने के लिए एक्टिंग शुरू हुई

बचपन में एड्रियन के घर का माहौल क्रिएटिव किस्म का था. पिता एलियट स्कूल में इतिहास पढ़ाते थे. वहीं मां सिल्विया एक फोटो-जर्नलिस्ट थीं. एड्रियन एक पुराने इंटरव्यू में याद करते हैं कि उनके घर पर ऐसा माहौल था कि आप हर चीज़ पर सवाल करो, जिज्ञासु बने रहो. एड्रियन बड़े हो रहे थे. घर के बाहर का माहौल बदल रहा था. वो आवारा किस्म के लड़कों के साथ बैठने-उठने लगे. लड़के साथ में मिलकर अपनी गाड़ियां दौड़ाते थे. उनकी संगत में एड्रियन भी ऐसी ड्रैग रेस किया करते. घरवालों तक ये खबर पहुंची. बेटे को उस कंपनी से निकालने के लिए उन्होंने एक्टिंग स्कूल की दिशा दिखा दी.

वहां एड्रियन का मन लगने लगा. वो बताते हैं कि पहले ऐसा कुछ भी अनुभव नहीं किया था. स्कूल के दौरान ही पॉकेट मनी का जुगाड़ करने के लिए उन्होंने बच्चों की पार्टियों में परफॉर्म करना शुरू कर दिया. वो The Amazing Adrien नाम का शो करते जहां बच्चों को जादू की ट्रिक्स दिखाया करते. ये भी परफॉर्म करने का ही ज़रिया था. एक्टिंग को लेकर इरादा और भी ज़्यादा बुलंद होने लगा. एड्रियन की उम्र करीब 15 साल रही होगी जब उन्हें पहला एक्टिंग रोल मिला. साल 1988 में Home At Last नाम की एक टीवी फिल्म आई थी. वहां एड्रियन ने एक अनाथ बच्चे का रोल किया था. यहां से एक्टिंग में फॉर्मल एंट्री भले ही हुई, लेकिन पहला बड़ा ब्रेक इससे पांच साल बाद मिला. साल 1993 में आई स्टीवन सोडेनबर्ग की फिल्म ‘किंग ऑफ द हिल’ एड्रियन की पहली बड़ी फिल्म बनी. हालांकि इस फिल्म के बाद भी उनके करियर की दशा-दिशा नहीं बदली.

# स्टार बनाने वाली फिल्म से रोल उड़ा दिया

‘किंग ऑफ द हिल’ ने एड्रियन के करियर के लिए कुछ खास नहीं किया. वो बड़े स्टार्स वाली फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करते रहे. फिर आती है टेरेंस मलिक की फिल्म ‘द थिन रेड लाइन’. एड्रियन को लगा कि इस फिल्म के बाद तो अच्छे दिन आने तय हैं. ये एक मल्टी-स्टारर वॉर फिल्म थी. ऑस्ट्रेलिया में छह महीने तक शूटिंग चली. फिल्म की रिलीज़ से पहले वैनिटी फेयर मैगज़ीन ने एड्रियन पर एक कवर स्टोरी की. घोषित कर दिया कि एक नया स्टार जन्म लेने वाला है. इतना सब कुछ देखकर एड्रियन का भरोसा भी बढ़ने लगा.

adrian brody
‘द थिन रेड लाइन’ में एड्रियन ब्रोडी.

‘द थिन रेड लाइन’ की स्क्रीनिंग हुई. एड्रियन अपने माता-पिता को भी साथ ले गए. फिल्म शुरू हुई और ऐसी रात में तब्दील हो गई जिसे एड्रियन कभी नहीं भूलेंगे. उनका अधिकांश हिस्सा फिल्म से काट दिया गया था. एड्रियन याद करते हैं, “मुझे शर्मिंदगी महसूस हो रही थी. वो बहुत दर्दनाक अनुभव था. मैं सिर्फ 24 साल का था और मुझे बहुत बुरा लग रहा था”.

# एक रोल के लिए घर, परिवार सब छोड़ दिया

एड्रियन को जैसे-जैसे करियर में झटके मिलते जा रहे थे, उनके अंदर का मेथड एक्टर उतना ही पुख्ता होता जा रहा था. किसी मज़दूर का रोल करना होता तो वो फैक्ट्री में जाकर काम करने लगते. खुद को पूरी तरह से झोंक देते थे. कहीं से खबर मिली कि रोमन पोलनस्की एक असली होलोकॉस्ट सर्वाइवर पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसका टाइटल ‘द पियानिस्ट’ था. ये एक आदमी के सब कुछ खो देने की कहानी थी. उस रोल के लिए 1400 से ज़्यादा यूरोपियन एक्टर्स ने ऑडिशन दिया. लेकिन कोई भी नहीं जमा. पोलनस्की ने अमेरिकी एक्टर्स को टेस्ट किया और उनकी सुई एड्रियन पर आकर रुक गई. 
एड्रियन कहते हैं कि वो ऐसे आदमी का रोल करने जा रहे थे, जिससे उनका कोई परिचय नहीं था. वो उस शख्स से भी नहीं मिले थे. ऐसे में वो उस इंसान के सब कुछ खोने की पीड़ा को कैसे महसूस करते. एड्रियन ने खुद को अपनी दुनिया से उखाड़ना शुरू किया. अपनी गाड़ी बेच दी, घर छोड़ दिया, सेल फोन फेंक दिया, दोस्तों से मिलना बंद कर दिया. यहां तक कि अपनी प्रेमिका से भी ब्रेक-अप कर लिया. आठ महीने के लिए बर्लिन और वॉरसॉ जाकर रहे. उस दुनिया को, उसके इतिहास को और अच्छे से समझना चाहते थे. पियानो सीखना शुरू कर दिया. खुद को पूरी तरह से समर्पित कर दिया. नतीजा ये हुआ कि जब कान फिल्म फेस्टिवल में ‘द पियानिस्ट’ का प्रीमियर हुआ तब 3500 लोग 20 मिनट तक एड्रियन के लिए तालियां पीटते रहे.

adrian brody
‘द पियानिस्ट’ के लिए एड्रियन ने पियानो सीखा था. 

‘द पियानिस्ट’ के लिए एड्रियन को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर नॉमिनेशन भी मिला. स्टेज पर हेली बेरी ने उनका नाम अनाउंस किया. एड्रियन स्टेज पर गए और उन्होंने हेली को बिना बताए होंठों पर किस कर दिया. इस पर बहुत हंगामा हुआ. एड्रियन की आलोचना हुई. टीवी शोज़ में इस सीन पर पैरडी बने. हालांकि हेली ने एक हफ्ते बाद इंटरव्यू में कहा कि उन्हें बुरा नहीं लगा. मगर ये भी सच है कि एड्रियन ने उन्हें पहले नहीं बताया था कि वो ऐसा कुछ करने वाले हैं. ऑस्कर में ये किस वाला मोमेंट इतना बड़ा बना कि 2025 के ऑस्कर अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर एड्रियन और हेली मिले. हेली ने इस बार एड्रियन को चूमा और कहा कि वो बस हिसाब चुकता कर रही हैं.

# जब ‘द डार्क नाइट’ में जोकर बनने वाले थे

‘द पियानिस्ट’ के बाद करीब एक से डेढ़ साल तक एड्रियन ने काम नहीं किया. ऐसा नहीं था कि उन्हें काम नहीं मिल रहा था. बस वो ‘द पियानिस्ट’ के लेवल का नहीं था. उन्होंने ब्रेक लिया. वापसी की. घनघोर कमर्शियल सिनेमा से लेकर आर्टहाउस फिल्मों तक में अपनी जगह ढूंढनी शुरू की. उसी दौरान एड्रियन को पता चला कि क्रिस्टोफर नोलन ‘बैटमैन बिगिन्स’ का सीक्वल ‘द डार्क नाइट’ बना रहे हैं. उस फिल्म में जोकर मेन विलेन होने वाला था. एड्रियन ये रोल पाना चाहते थे. उन्होंने नोलन से मिलना शुरू किया. बातचीत एक दिशा में आगे भी बढ़ने लगी लेकिन फिर मामला बिगड़ गया. एड्रियन वो रोल नहीं कर सके. आगे हीथ लेजर ने वो रोल किया और सिनेमा में हमेशा के लिए अमर हो गए. 'द डार्क नाइट' के लिए हीथ लेजर को ऑस्कर से सम्मानित किया गया. हालांकि आज हम एड्रियन ब्रोडी को याद कर रहे हैं जिन्होंने इस साल अपना दूसरा ऑस्कर जीता है.                                     
         

वीडियो: द सब्स्टेंस और द ब्रूटलिस्ट... ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेट हुई फिल्मों को इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं