The Lallantop

शाहरुख को घोड़े से डर लगता था, अब्बास-मुस्तन ने क्या जुगाड़ निकाला?

Abbas-Mustan ने Shah Rukh Khan की फिल्म Baazigar के ओटीटी वर्ज़न पर भी बात की है.

Advertisement
post-main-image
'बाज़ीगर' के लिए शाहरुख ने बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था.

साल 1993 में Shah Rukh Khan की फिल्म Baazigar रिलीज़ हुई थी. फिल्म के लिए शाहरुख ने बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था. अवॉर्ड शो के बाद शाहरुख अपने घर नहीं गए, बल्कि सुबह चार बजे वो डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मुस्तन के पास पहुंचे. हाल ही में अब्बास-मुस्तन ने एक इंटरव्यू दिया. वहां उन्होंने शाहरुख और ‘बाज़ीगर’ को लेकर बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने उस सीन की कहानी बताई जब घुड़सवारी के लिए शाहरुख की जगह घोड़े के मालिक को बिठाया गया. शाहरुख कई मौकों पर कह चुके हैं कि उन्हें घुड़सवारी करना बिल्कुल भी पसंद नहीं. उन्हें इससे डर लगता है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

में किसी ने पूछा कि क्या ‘बाज़ीगर’ के दौरान घुड़सवारी करते हुए शाहरुख को चोट आ गई थी. बता दें कि यहां ‘बाज़ीगर’ के टाइटल सॉन्ग की बात हो रही है. जहां शाहरुख का किरदार लबादा पहने घोड़े पर बैठा नज़र आता है. अब्बास-मुस्तन ने इस बारे में बताया:

दरअसल घोड़े का मालिक उस वक्त घुड़सवारी कर रहा था. गाने के आखिरी हिस्से में जब वो (शाहरुख) मुड़कर दूर जा रहे थे, तब वहां कोई घोड़ा नहीं था. शाहरुख ने इस तरह दिखाया कि जैसे वो वास्तविकता में घुड़सवारी कर रहे हों. शाहरुख ने इस तरह की एक्टिंग की कि किसी को यकीन नहीं होता कि वो घुड़सवारी नहीं कर रहे थे. 

Advertisement

शाहरुख का घोड़ों से डर कोई नई बात नहीं है. ‘दिलवाले’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने ‘करण अर्जुन’ से जुड़ा किस्सा बताया था. एक सीन में उन्हें और सलमान को अपने-अपने घोड़ों पर दौड़ते हुए जाना था. सीन कट हो गया. लेकिन शाहरुख वाला घोड़ा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था. वो दूर जाकर किसी सड़क के बीचों-बीच खड़ा हो गया. शाहरुख को हिलने से भी डर लगने लगा. उन्हें लग रहा था कि हल्की-सी गतिविधि से घोड़ा फिर से ना भागने लगे. वो कहते हैं कि वो घुड़सवारी से दूर रहते हैं.          

बाकी इस इंटरव्यू में अब्बास-मुस्तन से पूछा गया कि वो शाहरुख के साथ काम क्यों नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास शाहरुख के लायक कहानी ही नहीं है. आगे जोड़ा:

Advertisement

हम लोग बहुत बार शाहरुख से मिले. अभी भी उनके घर जाते हैं. मुलाकात होती रहती है. आज भी वो हमें उतनी ही इज़्ज़त और टाइम देते हैं. उनसे मिलने के बाद कभी भी ये महसूस नहीं हुआ कि ये पहले वाला शाहरुख नहीं है. हम उसके साथ फिल्म ज़रूर करेंगे. पक्का करेंगे. लेकिन हमें कोई ऐसी कहानी मिली ही नहीं. हम सिर्फ फिल्म करने के लिए ही उनके साथ काम नहीं करना चाहते. वो हमसे हमेशा पूछता है कि कुछ लाए? कुछ एक्साइटिंग लाए? हम लोगों के पास ऐसी कोई कहानी आई ही नहीं जो उसके लिए एकदम नई बात हो. ऐसी कोई स्क्रिप्ट आई ही नहीं.

शाहरुख एक्सपर्ट है. वो कोई भी रोल निभा सकता है. हम उसके साथ ज़रूर काम करेंगे.

इंटरव्यू में उन्होंने ‘बाज़ीगर’ का ओटीटी वर्ज़न बनाने की भी बात की. डायरेक्टर जोड़ी ने कहा कि वो इस बारे में सोचेंगे और अगर स्कोप रहा तो इस पर ज़रूर काम करेंगे.
 

वीडियो: King में शाहरुख खान के किरदार को लेकर बड़ी डिटेल बाहर आई है

Advertisement