2022 में होने वाले UP विधानसभा चुनाव से पहले 'दी लल्लनटॉप' जानने निकला UP का हाल. "क्या हाल है UP" की इस सीरिज़ में हम आपको बताएंगे, सुनाएंगे और रूबरू कराएंगे UP के तमाम जिलों की परेशानी, दिक्कतें और वहां के मुद्दे. इस कड़ी में टीम पहुंची मेरठ. यहां के हस्तिनापुर विधानसभा के छोटा मवाना गांव में एक समय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी चुनाव प्रचार के लाए थे. गांव के बुर्जुर्गों ने योगी सरकार के कामकाज को लेकर अपनी राय रखी, साथ ही सरकार से कई मांगे भी कीं. यहां लोग यूपी के चुनाव में किस पार्टी का समर्थन करते हैं, जानने के लिए देखें वीडियो.
UP चुनाव: मेरठ के हस्तिनापुर में बीजेपी समर्थक योगी से क्या अपील कर गए?
किसान आंदोलन, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी खुलकर बात की.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement