लोकसभा चुनाव 2024 की कवरेज के लिए लल्लनटॉप टीम पश्चिमबंगाल पहुंच चुकी है. कई शहरों से गुजरते हुए हमारी टीम बहरामपुर पहुंची. अधीर रंजन चौधरी पिछले 25 सालों से बहरामपुर लोकसभा सीट से जीतते आ रहे हैं. टीएमसी ने अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ यूसुफ पठान को टिकट दिया है. बहरामपुर के कई इलाके हिंसा से प्रभावित हैं. 17 अप्रैल को रामनवमी के दौरान हिंसा भड़कने की घटनाएं हुई थीं. हमारी टीम ने उन इलाकों का दौरा किया है और वहां के हालात की जानकारी दी है. देखिए पूरा वीडियो.