The Lallantop
Logo

झुंझुनू के सुल्ताना में स्वच्छ भारत अभियान के क्या हाल हैं?

कांग्रेस और बीजेपी दोनों से नाराज हैं सुल्ताना के लोग.

लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा पहुंच चुकी है झुंझुनू में. झुंझुनू शहर से 25 किलोमीटर दूर एक कस्बा है सुल्ताना और रास्ते में पड़ता है काली पहाड़ी. यदि आप सोच रहे हैं कि हम सुल्ताना डाकू के इलाके में हैं तो आप गलत हैं. आइए जानते हैं सुल्ताना के लोगों से कि क्या है यहां का राजनैतिक माहौल?